मुरली से प्रश्न 🎀
1️⃣ हम जो बाप की महिमा करते हैं, उसके लिए बाप क्या कहते हैं❓
2️⃣बाबा कौन-कौन सी मत देते हैं❓
3️⃣ परमात्मा नाम-रूप से न्यारा है। हाँ / नहीं। क्यों ❓
4️⃣ यह खेल ही भारत पर है। विस्तार करें।
5️⃣बाप अल्लाह अवलदीन की मिसाल से क्या समझा रहे हैं❓
🎀 रिक्त स्थान भरें 🎀
1. सबसे अच्छा ➖➖ अपने ऊपर ➖➖ करो।
कार्य , रहम
2. काम करते ➖➖ की बुद्धि ➖➖ तरफ होनी चाहिए।
आत्मा ,बाप
3. आत्मा को ➖➖ तब कहा जाए जब ➖➖रहित हो।
सुप्रीम ,जन्म-मरण
4. इस समय तुम बच्चों को ➖➖ का ➖➖होता है
एम आब्जेक्ट,साक्षात्कार
5. जो यहाँ का ➖➖ होगा वही फिर आकर ➖➖।
ओम शांति
🎀 27 जुलाई 2020 🎀
🦋 स्वमान - मैं मास्टर रहमदिल हुँ 🦋
🎀 अभ्यास 🎀
🦋 7:00 से 10:00 बजे
अपना टाइम वेस्ट ना कर बाबा माशूक का आशिक बन बहुत प्यार से बाबा को याद करना है। उनसे मीठी मीठी बातें करनी है।
🦋 10:00 से 1:00 बजे
मैं आत्मा Actor हूं। बुद्धि की आंख से देखें 84 जन्म लिए। सब जन्मों में ऊंच आत्मा बने। अब बाप के पास जाना है
🦋 1:00 से 5:00 बजे
बार-बार बैज को देख या लक्ष्मी-नारायण के चित्र को देख फील करें जैसे एम ऑब्जेक्ट का साक्षात्कार हो रहा है और हम यह बनेंगे।
🦋 5:00 से 8:00 बजे
मैं रूहानी सैलवेशन आर्मी हूँ।मुझे सारे विश्व का बेडा पार करना है।
बाप की, भारत की और मुझ आत्मा की महिमा अपरंपार है। तीनों महिमाओं की अनुभूति करें।
मुझे सारी पुरानी दुनिया से वैराग्य है- इसका अभ्यास करें।
🦋 8.00 से 10:00 बजे
1 सेकंड में विस्तार को बीज बन सार में ले आये।
अपने स्थान के वायुमंडल को चार्ज कर, चार्ट भर, गुडनाईट कर सो जाये।
मुरली से प्रश्न 🛡️
1️⃣रूहानी सेना और जिस्मानी सेना के निश्चय में क्या अंतर होता है❓
2️⃣मिलकर गरबा रास करने का क्या भाव है❓
3️⃣ सेवा करने के लिए हमारी पर्सनालिटी में कौन सी विशेषताएं नज़र आनी चाहियें❓
4️⃣ ऊंची पर्सनालिटी वालों के कौन से लक्षण होते हैं❓
5️⃣ ब्राह्मणों की पवित्रता और पर्सनालिटी में क्या सम्बन्ध है❓
🛡️ रिक्त स्थान भरें 🛡️
1. 〰️के विजय की 〰️ कथा अभी भी सुन रहे हो।
पाण्डवों , यादगार
2. 〰️ में ज्ञान 〰️ कर आज कितने पावन बन गये!
ज्ञान गंगाओं , स्नान
3. सदा 〰️ रहना यह हैं 〰️ जीवन की विशेषता।
एवररेडी , ब्राह्मण
4. तो लक्ष्य रखो कि 〰️ नहीं, 〰️ रहना है।
प्रश्नचित्त , प्रसन्नचित्त
5. पवित्रता की 〰️ अर्थात् हर कर्म में 〰️ और विशेषता।
पर्सनैलिटी , महानता
ओम शांति
🛡️ 26 जुलाई 2020 🛡️
💠 स्वमान: मैं रूहानी पर्सनालिटी वाली आत्मा हूं💠
🛡️ अभ्यास 🛡️
💠 7:00 से 10:00 बजे
मैं कल्प कल्प की विजयी आत्मा हूं। अपने निश्चित विजय का V shape तिलक और विजय माला से सजा अपना रूप देखें। इसी नशे और निश्चय का अनुभव करें ।
💠 10:00 से 1:00 बजे
अपने रहने के स्थान को सेवास्थान समझ बुद्धि से अपने परमनेंट एड्रेस मधुबन में निवास करें। मधुबन चार धाम की यात्रा करें।
💠 1:00 से 5:00 बजे
मैं प्योरिटी की रूहानी पर्सनालिटी वाली आत्मा हूं। हर कार्य करते संतुष्टता प्रसन्नता और चीयरफुल मूड का अनुभव कर रही हूं।
💠 5:00 से 6:00 बजे
मुझ आत्मा की प्रसन्नता की नजर कैसी भी परेशान, अशांत आत्मा को निहाल कर रही है, प्रसन्न कर रही है।
💠 6:00 से 7:00 बजे
यूथ लेक्चर
💠 7:00 से 8:00 बजे
शिव शक्ति कंबाइंड स्वरूप की स्मृति से बापदादा से संपन्न भव का वरदान ले रही हूं। मैं सुखदाई स्थिति की सीट पर सेट हो सबको सुखदाई किरणें दे रही हूं।
💠 8:00 से 10:00 बजे
आज की मुरली रिवाइज करते स्वयं प्रति सप्ताह का होमवर्क ले। चार्ट भर के याद में विश्राम करें।
Today Murli by Anita didi ji (Click here )
ओम शांति
💥 *25 जुलाई 2020* 💥
🌟 *स्वमान: मैं अजब सितारा हूं* 🌟
बाबा कहते देह अभिमान ही सब दु:खों का और पापों का मूल है। इसलिए देही अभिमानी होकर रहना है। देही अभिमानी को ही ईश्वरीय संप्रदाय कहा जाता है।
आत्मा तो अशरीरी है, शरीर में प्रवेश कर पार्ट बजाती है। ध्यान लगा रहे कैसे भ्रुकुटी में चमकता है अजब सितारा। इस सितारे में भरा है अनोखा, अजब-गजब पार्ट- इस महसूसता में जाएंगे।
💥 *अभ्यास*💥
🌟 *7:00 से 10:00 बजे*
मैं देही अभिमानी ईश्वरीय संप्रदाय हूं। मैं आत्मा बिंदु रूप हूं, अविनाशी हूं, अशरीरी हूं, फर्स्ट क्लास आत्मा हूं।
🌟 *10:00 से 1:00 बजे*
जैसे मैं आत्मा बिंदी रूप हूं, वैसे ही बाबा का भी रूप बिंदी है। बाबा मुझे रावण राज्य से लिबरेट कर गाइड बन ले जा रहे हैं- यह दृश्य कम से कम 5 बार विजुलाइज करें।
🌟 *1:00 से 5:00 बजे*
मैं समाधान स्वरूप आत्मा हूं।। मैं फरिश्ते पन की स्थिति से थकी हुई आत्माओं की थकावट उतार रही हूं ।
🌟 *8:00 से 10:00 बजे*
आत्म अभिमानी स्थिति पर कमेंट्री लिखें। चार्ट भरे और विधि पूर्वक गुड नाईट कर सो जाएं ।
_*विशेष नोट: आज 5:30 से 7:30 बजे निराधार स्थिति विषय पर सभी बी के भाई बहनों के लिए भट्टी रहेगी, जिसका लिंक साथ में दिया हुआ है*
💥 *मुरली के प्रश्न*
1️⃣रचयिता और रचना के बारे में मुरली में क्या आया❓
2️⃣ "तुम्हारी गत-मत न्यारी है" का क्या अर्थ है❓
3️⃣ किस बात से पता चलता है कि कल्प की आयु लाखो वर्ष नहीं है❓
4️⃣नए भारत व पुराने भारत में तीन कंट्रास्ट बताएं ❓
5️⃣बाप के स्नेह का रिटर्न कैसे देना है और उसके क्या लाभ है❓
💥 *रिक्त स्थानों की पूर्ति करें*
1. बाकी सब ➖➖लेते हैं और सभी हैं ➖➖।
बाकी सब पुनर्जन्म लेते हैं और सभी हैं रचना।
2. ➖➖ राज्य से लिबरेट कर ➖➖बन ले जाते हैं।
रावण राज्य से लिबरेट कर गाइड बन ले जाते हैं।
3. बाप➖➖ से ➖➖ बनने की तुम्हें सुमत देते हैं।
4. जानते हो ➖➖हमको ऐसा ➖➖ बनाते हैं।
5. ➖➖ से बेपरवाह बनो ➖➖में नहीं।
24.7.20
⚛️ मुरली से प्रश्न ⚛️
1️⃣ जैसा सोना वैसा जेवर। इस मिसाल का क्या अर्थ है❓
2️⃣पवित्र बनने की दो विधियां कौन सी हैं❓
3️⃣हमारी कमाई दुनियावी कमाई से कैसे अलग है❓
4️⃣ "एक ही पढ़ाई में कितनी मार्जिन है" का अर्थ स्पष्ट करें❓
5️⃣ हमारी बुद्धि क्या देखती है जो वैज्ञानिक भी नहीं देख सकते❓
⚛️ रिक्त स्थान भरें ⚛️
1. ➖➖ अवस्था में जाना है और बाप से पूरा ➖➖ लेना है।
कर्मातीत अवस्था में जाना है और बाप से पूरा वर्सा लेना है।
2. ➖➖ में हम आत्मा और शरीर दोनों ➖➖ थे।
सतयुग में हम आत्मा और शरीर दोनों पवित्र थे।
3. तुम जानते हो हम ➖➖ का भी ➖➖ जन्म है।
तुम जानते हो हम ब्राह्मणों का भी अलौकिक जन्म है
4. सारे मनुष्य➖➖ भर में ऐसे कभी कोई ➖➖ नहीं होगा।
सारे मनुष्य सृष्टि भर में ऐसे कभी कोई पढ़ाता नहीं होगा।
5. नर से नारायण बनना है तो तुम्हारी जो ➖➖ है, वही ➖➖ हो।
नर से नारायण बनना है तो तुम्हारी जो कथनी है, वही करनी हो।
ओम शांति
⚛️ 24 जुलाई 2020 ⚛️
🕉️ स्वमान: मैं ज्ञान स्वरूप आत्मा हूं🕉️
ज्ञान प्रकाश है, अज्ञान अंधकार है।
ज्ञान सागर बाप आकर हम आत्माओं को सदज्ञान देकर जागृत करते हैं, जिससे गलत-सही का अंतर समझ, महान कर्म करने लगते हैं।
याद की यात्रा का ज्ञान मिलने से कर्मातीत अवस्था को प्राप्त कर लेते हैं।
योग बल से मनसा सेवा कर अन्य आत्माओं को पावन बनाते हैं और राज पद के अधिकारी बनते हैं।
तो चलिए ज्ञानी बनो, योगी बनो के मंत्र स्वरूप बन जाए।
🕉️ अभ्यास 🕉️
⚛️ 7:00 से 10:00 बजे
शरीर तो ऑर्गन्स है, पुरानी जुत्ती है, विनाश हो जाएंगे। हम पवित्र आत्मा आए थे पवित्र होकर जाना है।
⚛️ 10:00 से 1:00 बजे
अलौकिक बाप, अलौकिक बच्चे दिल वा जान, सिक व प्रेम से अपना गवाया हुआ राज्य ले रहे हैं। परिस्तान में जमुना के कंठे पर खेल रहे हैं।
⚛️ 1:00 से 5:00 बजे
मुख में शांति का मुहलरा डाल शांति सागर बन जाना है। मोस्ट वैल्युएबल टाइम वेस्ट ना कर हाथ कार डे, दिल यार (शिवबाबा) डे।
⚛️ 5:00 से 8:00 बजे
बुद्धि को दूर-दूर ऊपर सूर्य-चांद के पार ले जाना है। सुक्ष्म वतन में लाइट की ड्रेस पहन बापदादा से मीठी-मीठी बातें करनी है । फिर मूल वतन में बिंदु बन सकाश फैलाना है।
⚛️ 8:00 से 10:00 बजे
समेटने की शक्ति धारण कर सब गुण -अवगुण, संबंध आदि का त्याग (बुद्धि से) कर अब घर जाना है कि धुन लगाएंगे।
23.7.20
मुरली से प्रश्न
1️⃣ बाप ने विश्व निर्माण का कौनसा राज़ समझाया?
2️⃣ ज्ञान मानसरोवर का क्या अर्थ है?
3️⃣ ब्रह्मा बाबा के और हमारे पार्ट में क्या अंतर है?
4️⃣ अमरलोक में उंच पद पाने के लिए क्या करना पड़े ?
5️⃣ माया नमस्कार करने आये, वार करने नहीं। इसके लिए क्या तैयारी रखनी है?
रिक्त स्थान भरें
1.यह तुम्हारा जीवन बहुत ➖➖है क्योंकि तुम ➖➖की सर्विस करते हो।
2. तुम बच्चों को ➖➖ में फिर से अपने ➖➖ बनाने हैं।
3. बाप कहते हैं हमने तो ➖➖ को कितना ➖➖ बनाया।
4. यह तो ➖➖ है, जो कुछ होता है कल्प पहले मुआफिक।
5. ऐसा ➖➖ का सागर बनो जो ➖➖ समीप भी न आ सके।
ओम शांति
📹 23 जुलाई 2020 📹
💎 स्वमान: में हीरो एक्टर हूं 💎
🔅संगमयुग पर बाबा हमें हीरे जैसा बनाकर सृष्टि ड्रामा का हीरो एक्टर बनाते हैं। पूरे चक्र में हमारा विशेष पार्ट है
🔅बाबा हमें हमारी महानताएं याद दिलाते हैं :मुझे मनुष्य कहते हैं ऊंच ते ऊंच और मैं कहता हूं मेरे बच्चे ऊंच ते ऊंच है।
🔅बाबा तो सिर्फ ब्रह्मांड का मालिक बनते हैं, तुम तो विश्व का भी मालिक बनते हो।
🔅ऐसे स्मृतियों को बुद्धि में धारण कर सदा खुश और निश्चिंत रहना है।
📹 अभ्यास 📹
📸 7:00 से 10:00 बजे
अपने कानों में बार-बार यह आवाज सुने :
"मुझे मनुष्य कहते हैं ऊंच ते ऊंच भगवान और मैं कहता हूं कि मेरे बच्चे ऊंच ते ऊंच हैं।"
📸 10:00 से 1:00
स्नेह का सागर बन स्नेह की शक्ति से अंदर के क्रोध के अंश के वंश को भी समाप्त होता देखे।
📸 1:00 से 5:00 बजे
मेरी चलन, खान-पान बहुत रॉयल है ऐसा अपना स्वरूप देखें। अपनी चलन में सबको सुख देना है।
📸 5:00 से 8:00 बजे:
🔅5.00-6.00
मैं आत्मा स्वयं भगवान द्वारा पद्मपती बन रही हूं- इस खुशी का अनुभव करें ।
🔅6.00-7.00
मैं विजय माला का दाना हूं। स्वयं को परमधाम में रूद्र माला में बाबा के नजदीक देखें और वैजयंती माला में भी राज्य पद में देखें ।
🔅7.00-8.00
मैं निर्भय, मायाजीत आत्मा माया के विकराल रूप को खेल-खिलौना समझ साक्षी हूं और इसी स्थिति का वरदान सर्व आत्माओं को दे रहा हूं ।
📸 8:00 से 10:00 बजे
मुरली में आए पोतामेल के पॉइंट पर चेकिंग करें और स्वयं को रत्न जड़ित गोल्डन हाउस में विश्राम करते देखें।
💠 *22.7.20* 💠
🦋 *मुरली से प्रश्न* 🦋
1️⃣ प्रजापिता ब्रह्मा हमसे अलग भी हैं और हमारे समान भी. कैसे?
2️⃣"यह है गीता का एपिसोड", इसका क्या भाव है?
3️⃣ हम ब्राह्मणों को किस प्रकार बिज़ी रहना चाहिए?
तुम ब्राह्मणों का अलौकिक धर्म है - श्रीमत पर अलौकिक सेवा में तत्पर रहना।
4️⃣ सच्चे सच्चे खुदाई ख़िदमदगार की क्या निशानियाँ हैं?
बाबा सच्चा खुदाई खिदमतगार उसे कहते हैं जो कम से कम 8 घण्टा आत्म-अभिमानी रहने का पुरूषार्थ करते हैं।
कोई कर्मबन्धन न रहे तब खिदमतगार बन सकते हो
5️⃣ बाबा ने पुरुषार्थ से भाग्य बनाने की कौनसी युक्तियां बताई?
तुम हो इनकागनीटो, अननोन वारियर्स, नान-वायोलेन्स।
भगवानुवाच काम महाशत्रु है, इन पर जीत पाने से ही तुम जगतजीत बनेंगे।
🦋 *रिक्त स्थान भरें* 🦋
1. ➖➖कहाँ भी बैठे होंगे उनकी बुद्धि में ➖➖ भी याद आता है।
स्टूडेन्ट कहाँ भी बैठे होंगे उनकी बुद्धि में बाप भी याद आता है।
2. बाकी सब ➖➖ वा स्थूल ➖➖ को भूल जाओ।
बाकी सब सूक्ष्म वा स्थूल देहधारियों को भूल जाओ।
3. यहाँ तुम बच्चों को भी ➖➖ करनी है, याद में रह ➖➖ बनने की।
यहाँ तुम बच्चों को भी मेहनत करनी है, याद में रह सतोप्रधान बनने की
4. तुम ➖➖ के कोई भी ➖➖ को नहीं चाहते हो।
तुम बाहर के कोई भी सुख को नहीं चाहते हो।
5. ➖➖ आदि यह सब ➖➖ एक बाप को याद करना है।
चित्र आदि यह सब भूलकर एक बाप को याद करना है।
*ओम शांति*
💎 *22 जुलाई 2020* 💎
🦚 *स्वमान: मैं खुदाई खिदमतगार हूं* 🦚
🔅बाबा तो स्वयं हम बच्चों की खिदमत पर उपस्थित हैं। हमें भी उनके एहसानों का सिला देना है। विश्व कल्याण के कार्य में उनका मददगार बनना है।
🔅इसके लिए बाबा कहते कम से कम 8 घंटा आत्मअभिमानी रहने का पुरुषार्थ करो। स्थूल-सूक्ष्म, सब देहधारियों को भूल जाओ। अपना कोई कर्मबंधन ना रहे। तब सच्चे-सच्चे सेवाधारी बन सकते हैं। क्योंकि हमारी सेवा ही है सबको माया के बंधनों से मुक्त करने की।
💎 *अभ्यास* 💎
🦚 *7:00 से 10:00 बजे*
हम आत्मा है, बाप भी आत्मा है। वह हमें पवित्रता, सुख, शांति का वर्सा दे रहे हैं।
🦚 *10:00 से 1:00 बजे*
हम नर से श्री नारायण बन रहे हैं। स्वर्ग में जरूर जाएंगे। जगतजीत बन गार्डन ऑफ अल्लाह का मालिक बनेंगे।
🦚 *5:00 से 8:00 बजे*
🔅5.00-6.00
मैं जीवनमुक्त आत्मा हूं। देह के बंधन से मुक्त आत्मअभिमानी 7 गुण
🔅6.00-7.00
दुनिया के बंधन से मुक्त - फरिश्ता।
बाप-टीचर-सद्गुरु का संबंध।
🔅7.00-8.00
सब कुछ भूल जाए। स्थूल-सूक्ष्म सब भूल शांति धाम निवासी अनुभव करें।
🦚 *8:00 से 10:00 बजे*
मैं निश्चय बुद्धि, निश्चित विजयी, निश्चिन्त आत्मा हूं। लाइट माइट रूप में स्थित होंगे।
*21.7.20*
💠 *मुरली से प्रश्न* 💠
1️⃣ "परवाने शमा पर फ़िदा होकर शरीर छोड़ देते हैं", इस उदाहरण से हमें क्या प्रेरणा मिलती है?
2️⃣ बाबा ने वर्णो का कौनसा राज़ समझाया है?
3️⃣ सागर से रत्नों की थालियां निकलने का क्या अर्थ है?
4️⃣ संगमयुग पर कौनसा मेला लगता है और इसमें नदियों की क्या महिमा है?
5️⃣ बाप आकर बच्चों प्रति कौनसे 4 कर्त्तव्य निभाते हैं?
💠 *रिक्त स्थान भरें* 💠
1. आत्मा जब ➖➖है तो ➖➖कही जाती है।
2. भल ➖➖ भी मनाते हैं परन्तु ➖➖ को यह पता नहीं है कि कब आते हैं।
3. इस समय तुम्हारा यह अन्तिम ➖➖ मोस्ट ➖➖ है।
4. तुम सभी को सम्भालने के लिए फिर ➖➖ को भी ➖➖ किया।
5. बाप कहते हैं मैं तुम्हारा ➖➖ सच्चा ➖➖ भी हूँ।
से प्रश्न ⚜️
1️⃣बाबा ने गीता का कौन सा सच्चा स्वरुप बताया है?
2️⃣ सर्विसेबल बनाने के लिए हमें क्या करना है और इसके क्या लाभ हैं?
3️⃣चोटी से पकड़ दुबन से बाहर निकलने का क्या अर्थ है?
4️⃣बाबा ने ब्राह्मणों का कौनसा कर्तव्य याद दिलाया?
5️⃣ बाप ने हमे कौनसी विशेष सत्ता का अधिकारी बनाया है, और इसे कैसे प्रयोग करना है?
⭕ रिक्त स्थान भरें ⭕
1. बच्चे जानते है ➖➖है श्रीमत भगवान के मुख से ➖➖ हुई।
बच्चे जानते हैं गीता है श्रीमत भगवान के मुख से गाई हुई।
2. जहाँ भी ➖➖के लिए बुलावा आये वहाँ पर ➖➖ लेकर चले जाना चाहिए।
जहाँ भी सर्विस के लिए बुलावा आये वहाँ पर छुट्टी लेकर चले जाना चाहिए।
3.➖➖ से निकालने के लिए ➖➖ से पकड़ना होता है।
दुबन से निकालने के लिए चोटी से पकड़ना होता है।
4. उनका ➖➖न जानना तो ➖➖ की पूजा हुई ना।
चित्र बनाकर पूजा करते हैं। उनका आक्यूपेशन न जानना तो गुड़ियों की पूजा हुई ना।
5. तुम जानते हो यह पुराना ➖➖ हुआ ➖➖ है, इनको छोड़ना है।
तुम जानते हो यह पुराना सड़ा हुआ शरीर है, इनको छोड़ना है।
🕉️ 20 जुलाई 2020 🕉️
🪔 स्वमान: मैं बेहद की वैरागी आत्मा हूँ 🪔
💠बाबा के मिलने से पुरानी दुनिया फीकी लगती है। बाबा की यादों में मगन हो जाने के लिए हम पुरानी दुनिया को भूलने लगते हैं। उपराम होने लगते हैं: देह से, संबंध और विकारों से।
💠विकारों से उपराम होने से ही वह छूटते जाते हैं। फिर अंदर के बंधनों से मुक्त हो ईश्वरीय कार्य में मददगार बन जाते हैं।
चलिए दैनिक बंधनों से न्यारे हो जाए।
🪔 अभ्यास 🪔
💠 7:00 से 10:00 बजे
🔅 मैं आत्मा हूं, श्री श्री शिव बाबा (भगवान) की श्रीमत मुझे श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ बना रही है।
🔅 मुझे निराकार भगवान पढ़ा रहे हैं, मेरा उनके साथ संबंध है, प्रीत है।
इन दोनों निश्चय और नशे का अनुभव करें।
💠 10:00 से 1:00 बजे
🔅देह सहित देह के सभी संबंध तोड़ मुझे एक बाप को याद कर पाप काटने हैं। यह मेहनत करनी है।
🔅तो बुद्धि में एक-एक देहधारी को, देह के संबंधों को लाते उन्हें कैंसिल करते जाये। उनका संबंध, याद बाबा से रिप्लेस होता देखे।
💠 1.00 से 5:00बजे
🔅सर्प की तरह मुझ आत्मा को यह पुराना सड़ा हुआ शरीर छोड़ना है, पुरानी सड़ी हुई आदतें भी छोड़नी है।
🔅स्वयं को पुरानी आदतों, शरीर से मुक्त देखें।
💠 5:00 से 8:00 बजे
मैं महादानी पुण्य आत्मा हूँ। मुझे बाबा द्वारा मायाजीत, प्रकृतिजीत की विशेषता मिली हुई है। मेरे शुद्ध संकल्प द्वारा आत्माओं का संबंध बाबा से जुड़ रहा है। मेरी तरह सब आत्माएं मालामाल बन रही है।
💠 8:00 से 10:00 बजे
🔅आज सारा दिन आत्मिक स्थिति कितनी रही❓
🔅ईर्ष्या का अवगुण तो प्रकट नहीं हुआ❓
ईर्ष्या को संपूर्णत: समाप्त करने का संकल्प कर चार्ट भरें।
मुरली से प्रश्न
1. बाप से सम्बन्ध जोड़ने की क्या श्रीमत मिली है?
2. हमारा बाप से गोपी वल्लभ के समान सम्बन्ध किस प्रकार है?
3. अष्ट रत्नो से हमें क्या प्रेरणा मिलती है?
4. डबल लाइट के 5 लक्षणों का वर्णन करें।
5. बोझ होने की क्या निशानी है और हलके होने की क्या विधि है?
रिक्त स्थान भरें
1. परमात्म प्रीति की रीति सदा ––––– हुए ––––– को पाना है।
2. बहुत सेवा कर सकते हो क्योंकि सर्व ––––––– का ––––– है।
3. थोड़ा ही अनुभव किया और –––––– बन जाते –––––– स्थापन करने के।
4. ––––– है ही नहीं तो –––– किस बात का।
5. अपनी ––––– बाप को दे दो अर्थात् अपना ––––– बाप को दे दो।
ओम शांति
19 जुलाई 2020
🌞 अभ्यास 🌞
🕉️ 7:00 से 10:00 बजे
🔹स्वयं को एक बाप दूसरा न कोई, एक बल - एक भरोसा के दृढ़ संकल्प की स्टेज पर स्थित देखें।
🔹सफलता मेरे गले का हार है। हर कर्म में मेरी सफलता निश्चित है - यह अनुभव करें।
🔹 सर्व संबंधों की अविनाशी तार बाबा से जोड़ बापदादा से सदा अविनाशी भव, अमर भव का वरदान ले।
🕉️ 10:00 से 1:00 बजे
🔹हर कार्य करते गोपी बन गोपी वल्लभ का साथ अनुभव करें।
🔹 मैं पदमापदम भाग्यवान कोटों में कोई सिकीलधा बच्चा हूं।
🕉️ 1:00 से 5:00 बजे
🔹 ट्रस्टी पन का भाव, ईश्वरीय सेवा की भावना रख डबल लाइट स्थिति का अनुभव करें।
🔹मेरा कुछ नहीं, सब कुछ बाप का है- इसका अभ्यास करें।
🕉️ 5:00 से 8:00 बजे
🔹मेरा हर सेकंड, हर संकल्प पुण्य की पूंजी जमा कराने वाला, उम्मीदवार को उम्मीदवार बना रहा है- यह अनुभव करें।
🔹भक्तों की पुकार सुन इष्ट देव, रहमदिल, दाता स्वरूप में स्थित हो सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करने की सेवा करें।
🕉️ 8:00 से 10:00 बजे
🔹आज सारा दिन डबल लाइट स्थिति का अनुभव कितना रहा?
🔹 कोई हलचल या बोझ तो अनुभव नहीं हुआ?
ऐसे अपनी चेकिंग कर, बाबा से रूहरिहान कर, मन को हल्का कर लाइट बन लाइट में समा जाएं।
*ओम शांति*
🏹 *18 जुलाई 2020* 🏹
🇲🇰 *स्वमान: मैं डबल अहिंसक रूहानी सेना हूं* 🇲🇰
🌟 *_अभ्यास_* 🌟
🔱 *7:00 से 10:00 बजे*
बाबा को इन विशेष टाइटल्स से याद करें, इन विशेष टाइटल्स के संबंध से मुझ आत्मा को पर्सनल क्या अनुभव है उनकी गहराई में जाए:
🔅 बाबा ऊंच ते ऊंच commander-in-chief है
🔅 बाबा जादूगर है
🔅 बाबा रत्नाकर है
🔱 *10:00 से 1:00 बजे*
🔅 मैं डबल अहिंसक रुहानी सेना हूँ। माया के साथ युद्ध में हूं। हर माया के वार में अपनी निश्चित विजय को देख रहा हूं।
🔅इन आंखों से जो कुछ दिखता है पुरानी देह, संबंध, पदार्थ, आदि सबका विनाश होता देखें।
🔅नई दुनिया लाने के निमित्त आत्मा फाइनल दृश्य भारत में जय-जयकार होती देख रहा हूं।
🔱 *1:00 से 5:00 बजे*
🔅सुखधाम की स्थापना अर्थ बाबा के डायरेक्शन को याद रखें: हियर नो इविल, टॉक नो ईविल..
🔅मेरा काम है: सत्यनारायण की कथा सुनना और सुनाना, मैसेज देना।
🔱 *5:00 से 8:00 बजे*
अभ्यास करें:
🔅मैं राजऋषि हूं। देह के सब धर्म त्याग एक बाप को याद करता हूं ।
🔅मैं बाप द्वारा वर्ल्ड का क्राउन प्रिंस बन रहा हूं।
🔅मैं सदा अलर्ट, एवररेडी, ऑलराउंडर हूं।
🔱 *8:00 से 10:00 बजे*
सारा दिन चेक करें:
🔅ईविल सुना या बोला
🔅 सत्यनारायण की, तिजरी की, अमर कथा - *मुरली* सारा दिन याद रही
🔅चार्ट भर के माशुक बाबा से चिटचैट कर उनके साथ विश्राम करें।
मुरली से प्रश्न
1. रूहानी सेना को बाबा ने क्या टाइटल दिया और कोनसे कर्तव्य याद दिलाये?
2. सुखधाम की स्थापना अर्थ बाबा की ३ डायरेक्शनस लिखें।
3. हमारे ब्राह्मण धर्म की क्या महिमा बताई है?
4. विराट स्वरुप का करेक्ट चित्र कैसा है?
5. बाबा ने क्रिएशन और क्रिएटर का कोनसा राज़ स्पष्ट किया?
रिक्त स्थान भरें
1. जैसे शिवबाबा अभी तुमको पढ़ा रहे हैं फिर –––– में –––– बनायेंगे।
2. तुम बच्चों को सब –––– आदि का सार ––– जाता है।
3. आधा कल्प ––– आये हो, अब वह ––––– में आया हुआ है।
4. कल्प-कल्प तुम्हारे जैसा ––––– और –––– कोई नहीं
5. बाप आते ही हैं –––|–––– कर –––|––– दूर करने
*17.7.20*
🌟 *मुरली से प्रश्न* 🌟
1️⃣ बुद्धि में यथार्थ ज्ञान हो तो क्या सहजता से कर सकते हैं और किस की दरकार नहीं ?
2️⃣सतयुगी और कलयुगी दुनिया के 3 कंट्रास्ट लिखें।
3️⃣ बाबा ने सूक्ष्मवतन के कौन से राज़ क्लियर किये हैं?
4️⃣ चित्रों से भक्ति मार्ग वालों की क्या सेवा होती है?
5️⃣विनाश काल में बेहद का भाग्य बनाने की सहज विधि क्या है?
🌟 *रिक्त स्थान भरें* 🌟
1. बाप कहते हैं मैं तुमको इन 〰️ का 〰️ समझाता हूँ।
2. पहले तुम अपने 〰️ में थे फिर 〰️ में आये।
3. यह सब हैं बच्चों को समझाने के लिए कि 〰️ में लग पड़ें, 〰️ न करें।
4. यह दुनिया ही खत्म होनी है इसलिए 〰️ के नाम जितना हो सके 〰️ करो।
5. तुम सब 〰️ लेने लिए बैठे हो तो 〰️करो
ओम शांति
🇲🇰 *17 जुलाई 2020* 🇲🇰
🌟 *स्वमान: मैं मूलवतन वासी आत्मा हूं* 🌟
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
*अभ्यास*
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
🌟 *7:00 से 10:00 बजे*
🔅 मैं आत्मा हूं, मूल वतन की रहने वाली हूं।
🔅मेरी बुद्धि में सारा 84 का चक्र है। इस सृष्टि में मेरा पार्ट है।
🔅 अपना सतोप्रधान दुनिया में सतोप्रधान पार्ट देखें।
🌟 *10.00 से 1:00 बजे*
मुझ आत्मा को इतनी नॉलेज मिली है तो क्या दिन प्रतिदिन मेरी *खुशी* बढ़ रही है❓ चेक करें।
अनुभव करें :
🔅शांति धाम जैसे सामने खड़ा है
🔅 वैकुंठ के झाड़ दिखाई दे रहे हैं।
( अपनी ऐसी ऊंची अवस्था का अनुभव करें)
🌟 *1:00 से 5:00बजे*
अभी सब से बात करते समय *अटेंशन* रखें : मैं आत्मा भाई भगवान के बच्चे से बात कर रहा हूं और व्यवहार में, कर्म में जो सामने आए उनके प्रति मन में सिर्फ *शुभ भावना* हो।
🌟 *5:00 से 8:00 बजे*
फील करें : मेरे मस्तक पर " *करना ही है* " यह स्लोगन लिखा हुआ है।
मैं ब्रह्मा बाप समान *अथक* , सदा *अलर्ट* , अलबेले पन से मुक्त हूँ।
मेरा अटेंशन रूपी चौकीदार सदा अलर्ट है। स्वपुरुषार्थ प्रति इस स्थिति का अभ्यास करें और इसका वाइब्रेशन वातावरण में फैलाये।
🌟 *8:00 से 10:00 बजे*
आज *टाइम सफल* हुआ या व्यर्थ गवाया❓
सारे दिन की अपनी चेकिंग कर चार्ट भरे और कल के लिए *परिवर्तन के संकल्प* को पक्का कर बाबा की याद में सो जाएं।
*16.7.20*
*मुरली से प्रश्न*
1️⃣ "नथिंग न्यू”, बाबा के किन महावाक्यों से समझ में आता है?
बाबा 5 हज़ार वर्ष पहले भी हमने आपसे वर्सा लिया था। हमने अनेक बार आपसे वर्सा लिया है।
2️⃣ संगमयुगी देवियां कैसे बनती हैं और उनका बाप समान कर्त्तव्य क्या है?
तुम हो संगमयुग की शिव शक्ति देवियाँ। तुम ही स्वर्ग का वरदान देती हो।
तुम देवियां हो ना। मनुष्यों को ज्ञान दान करती हो जिससे सब कामनायें पूर्ण कर देती हो।
3️⃣ बाप टीचर बन हमें कौनसा होम वर्क देते हैं?
दिन में भल धंधा आदि भी करो, शरीर निर्वाह तो करना ही है। अमृतवेले तो सबको फुर्सत रहती है। सवेरे-सवेरे दो तीन बजे का टाइम बहुत अच्छा है। उस समय उठकर बाप को प्यार से याद करो।
4️⃣पुरुषोत्तम संगम युग की ३ विशेषतायें लिखें?
इस समय ही तुम बच्चे ड्रामा के आदि-मध्य-अन्त को जानते हो
5️⃣ कर्मातीत अवस्था की क्या पहचान है और यह क्यों आवश्यक है?
कर्मातीत अवस्था हुई तो फिर यह शरीर ठहर नहीं सकेगा, छूट जायेगा क्योंकि आत्मा पवित्र बन गई ना। जब नम्बरवार कर्मातीत अवस्था हो जायेगी तब लड़ाई शुरू होगी, तब तक रिहर्सल होती रहेगी।
🇲🇰 *रिक्त स्थान भरें* 🇲🇰
1. तुम यहाँ अविनाशी 〰️ से बहुत-बहुत 〰️ बन रहे हो।
तुम यहाँ अविनाशी ज्ञान धन से बहुत-बहुत साहूकार बन रहे हो।
2. कल्प पहले जो〰️ किया था सो अब भी 〰️ द्वारा करते हैं।
कल्प पहले जो कर्तव्य किया था सो अब भी श्रीमत द्वारा करते हैं।
3. मनुष्यों को यह पता नहीं है कि 〰️ से स्वर्ग की सब 〰️ पूरी होती हैं।
मनुष्यों को यह पता नहीं है कि देवियों से स्वर्ग की सब कामनायें पूरी होती हैं।
4. अब तुम जानते हो हम 〰️ पर फिर से 〰️ को श्रेष्ठ बना रहे हैं।
अब तुम जानते हो हम श्रीमत पर फिर से भारत को श्रेष्ठ बना रहे हैं।
🇲🇰 *सही को टिक करें:* 🇲🇰
बाबा अभी जो कलम लगा रहे हैं उस से
१. यहाँ पर ब्राह्मणों का झाड़ बनेगा *(√/×)*
२. वहां पर देवताओं का झाड़ बनेगा *(√/×)*
३. झाड़ यहाँ बनेगा, वृद्धि को वहां पायेगा *(√/×)* F
*ओम शांति*
🔱 *16 जुलाई 2020* 🔱
👸 *स्वमान: मैं संगमयुगी देवी शिव शक्ति हूं* 👸
मैं संगमयुग की शिव शक्ति :
🔅शिव बाबा से श्रीमत द्वारा शक्ति लेती हूं।
🔅 जिनका मंदिर में भी पूजन होता है
🔅 जो फिर से विश्व का राज्य पाती है
🔅 विश्व को स्वर्ग बनाती है
🔅देवियों से स्वर्ग की शुभकामनाएं पूरी होती है
🔅मनुष्य को ज्ञान दान करती है।
👸 *अभ्यास* 👸
🔱 *7:00 से 10.00 बजे*
मैं त्रिकालदर्शी आत्मा अपने पास्ट, प्रेजेंट, फ्यूचर के ज्ञान को सामने रख हर कर्म करती हूं। मेरा प्रेजेंट मेरा पास्ट & फ्यूचर बन जाता है। यह प्रेजेंट समय विकर्म विनाश करने का है। तो अब कोई भी विकर्म ना हो यह मुझे ध्यान रखना है।
🔱 *10:00 से 01.00 बजे*
🔅मैं शिव शक्ति हूँ।
🔅मैं इष्ट देवी विश्व को स्वर्ग बना रही हूं।
🔅मैं जगदंबा हूँ।
🔅मैं महालक्ष्मी हूँ।
जो भी सामने आए स्थूल नेत्रों से और सूक्ष्म नेत्र (बुद्धि) से मैं संगमयुगी देवी स्वर्ग का वरदान सर्व को दे रही हूं।
🔱 *1:00 से 5:00 बजे*
स्वमान में स्थित हो बुद्धि में कोई मुरली का पॉइंट रख जिनके साथ भी व्यवहार में आए ज्ञान युक्त बुद्धि द्वारा ज्ञान युक्त व्यवहार पर टेंशन दे। हो सके तो कोई न कोई ज्ञान रतन का दान दें।
🔱 *5:00 से 8:00 बजे*
मैं नष्टोमोहा स्थिति का अनुभव करते देह, संबंधों , वैभवों के बंधन से मुक्त हूँ, स्वतंत्र हूँ। ऐसा अनुभव करते बिंदु बन बिंदु बाप को याद करें।
🔱 *8:00 से 10:00 बजे*
सतगुरु बाबा के नाम पत्र लिखें।
दिन के सारे विस्तार को बिंदु लगाए, चार्ट भर के बिंदु बाप की लाइट में, स्वीट होम में रेस्ट करें।
*ओम शांति*
❣️ *15 जुलाई 2020* ❣️
🌷 *स्वमान: मैं मोहजीत आत्मा हूं* 🌷
जब स्वयं भगवान मेरा बाप, टीचर, सद्गति दाता और सर्व संबंधी है तो अपनी देह या किसी भी देहधारी से मेरा मोह नहीं है। मैं रोने से मुक्त हूँ। दिन रात एक बाबा की याद में मग्न हूँ, बस उन्हीं की याद सताती है।
💛 *अभ्यास* 💛
🌷 *7:00 से 10:00 बजे*
स्वयं को आत्मा समझ बाबा को भिन्न-भिन्न संबंधों से याद करते हर संबंध से जुड़ी उनकी कोई विशेष महिमा भी मन ही मन गाए।
(Ex. बाबा सुप्रीम टीचर: ज्ञान का सागर)
🌷 *10:00 से 1:00 बजे*
मैं हजार, करोड़, पदम, अरब, खरब... भाग्यशाली आत्मा हूँ।
देह के सब संबंधों को बुद्धि से तोड़ अभ्यास करें: मेरे तो सिर्फ बाबा है। उनको याद कर मैं गुलाब का🌹 खुशबूदार फूल बन रही हूं।
5 बार दो पवित्र धामों का चक्कर लगाए : शांतिधाम और सुखधाम।
🌷 *1:00 से 5:00 बजे*
ब्रह्मा बाबा को बड़ी मम्मा के रूप में अनुभव करें। हमें कितना ऊँच ले जाते हैं। दोनों मिल बापदादा हमारी देखरेख करते हैं। ब्रह्मा बड़ी मां की गोद का, उनसे भोजन खाने का अनुभव करें।
🌷 *5:00 से 8:00 बजे*
मैं खुदा का बच्चा हूं। उनके Purest (पवित्रतम) दिल🤍 तख्त पर मैं प्योर आत्मा विराजमान हूं।
अनुभव करें :मेरा तन और मन दोनों अमानत है, ना Senses में, ना विचारों में कोई आसक्ति है। बाबा दोनों में रूहानियत भर रहे हैं।
🌷 *8:00 से 10:00 बजे*
मुरली रिवाइज करते अगले दिन के लिए परिवर्तन के संकल्प करते चार्ट भरे।
*15.7.20*
🥇 *मुरली से प्रश्न* 🥇
1️⃣सच्चे वैष्णव की क्या निशानियाँ हैं❓
2️⃣बाप विकर्म विनाश करने की कौनसी सी युक्ति बतलाते हैं❓
3️⃣ संगम पर हमारी क्या विशेषता है जो लक्ष्मी नारायण की भी नहीं❓
4️⃣बच्चे और बाप एक जैसे कैसे हो सकते हैं❓
5️⃣रूहानी यात्रा और जिस्मानी यात्रा में क्या अंतर बताया है❓
🥈 *रिक्त स्थान भरें* 🥈
1. जो बच्चे अपने को 〰️समझते हैं, वह जरूर अच्छी तरह से 〰️ को याद करते रहेंगे।
2. 〰️ देखते हैं आज इतना 〰️ हुआ, इतना फायदा हुआ, बैलेन्स रोज़ निकालते हैं।।
3. वह 〰️ के लिए और तुम 〰️ के लिए तैयारी कर रहे हो।
4. बाप खुद कहते हैं सारी दुनिया के 〰️ मेरे 〰️ हैं।
5. भगवान अपना 〰️ बनाते हैं तो तुम 〰️ बन जाते हो।
ओम शांति
🔱 14 जुलाई 2020 🔱
👁️ स्वमान: मैं त्रिनेत्री हूँ। 👁️
☘️ ज्ञान का तीसरा नेत्र खुलना माना रुहानी दृष्टि, रूह समझ रूह को देखना, रूहानी स्मृतियों में रहना।
☘️जब ये स्मृतियां जागृत होती है तो ऐसा अनुभव होता है जैसे आत्मा को आंख मिल गई है, भटकना छूट जाता है, हम असत्य की राह छोड़ सत्य की राह पर चल पड़ते हैं।
☘️ यह ज्ञान दुनिया में किसी को नहीं। तो जब हमारी तीसरी आंख खुलती है तब हम अनेकों की आंख खोलने का कारण बनते हैं ।
☘️🔱🍁☘️🔱🍁☘️
👁️ अभ्यास 👁️
🔱 7:00 से 10:00 बजे
☘️मैं आत्माहूँ, बिंदी हूं।
☘️शांति मेरा स्वधर्म है
☘️ मन,बुद्धि मेरे ऑर्गन्स है
☘️आत्मा शरीर में प्रवेश करती है, सजावट शरीर की होती है।
☘️🔱🍁☘️🔱🍁☘️
🔱 10:00 से 1:00 बजे
देही अभिमानी बन महसूस करें:
☘️बाबा मुझ आत्मा को देख रहे हैं, मुझे वर्थ पाउंड💎 बना रहे हैं
☘️बाबा बागवान बन मुझ आत्मा फ्लावर को कृष्ण जैसा मोस्ट ब्यूटीफुल बना रहे हैं।
☘️मुरली रिवीजन
☘️🔱🍁☘️🔱🍁☘️🍁
🔱 1:00 से 5:00 बजे
मम्मा और बाबा क्वीन और किंग फ्लावर 🌹को अपने सम्मुख देखते अपनी बुद्धि और चलन को उनके समान रिफाइन बनती देखें।
☘️🔱🍁☘️🔱🍁☘️
🔱 5:00 से 8.00बजे
☘️ हम क्या थे, क्या बन गए इस पर चिंतन करें 10 पॉइंट्स लिखेंगे।
☘️स्वदर्शन चक्र फिराते मन में हर तरह के क्यों क्या क्वेश्चन की जाल 🕸️से मुक्त हो सारे विश्व का चक्र लगाए, मनसा सेवा करें
☘️🔱🍁☘️🔱🍁☘️
🔱 8:00 से 10:00 बजे
सारी दिनचर्या में मनचर्या बाबा से शेयर कर , चार्ट📈 भर, प्लेन बुद्धि बल कल का दिन प्लान🗒️ करें।
मुरली से प्रश्न
1. बाबा ने 'नयन हीन को राह दिखाओ' का क्या अर्थ बताया है?
2. क्या से क्या बनने से हमारी कीमत क्या से क्या हो जाती है?
3. माली कौन हैं और कौन सा सैपलिंग लगा रहे है?
4. माया बिल्ली हमारी अवस्था गिरा न दे, इसके लिए हमे क्या खबरदारी रखनी है?
5. ड्रामा में विनाश की कोनसी युक्ति रची हुई है?
रिक्त स्थान भरें
1.——-वा —— कहने से वह बाप का —— नहीं आता है।
2. बाप बैठ तुम बच्चों को ——- और ——- का कान्ट्रास्ट बताते हैं।
3. जिन बच्चों को ———का ——|—— मिला है उनकी बुद्धि और चलन आदि बड़ी रिफाइन होती है।
4. तुम्हारा भी —— है अपने —— की सेवा करना।
5. हर एक अपने को अच्छी रीति समझ सकते हैं कि हम —— हैं वा —— हैं?
*13.7.20*
*मुरली से प्रश्न*
1. विश्व में शांति की स्थापना करने की सहज विधि क्या है? हम इसमें क्या योगदान देना है?
2. वारिस बच्चों की क्या निशानियाँ हैं?
3. बाबा ने धनवान बनने का क्या इशारा दिए है?
4. ब्रह्मा मुख वंशावली ब्राह्मणों की कोनसी महिमा होती है, और क्यों?
5. बच्चों को घाटा न पड़े, इसके लिए बाबा ने क्या उपाय बताया है, और उसका क्या लाभ है?
रिक्त स्थान भरें
1. ——— दुनिया को ——- नहीं कहेंगे।
2. शान्ति स्थापन करने वाले बच्चे बहुत ——— और बहुत ——— चाहिए।
3. तुम बच्चों को भी ——- |——- का, ——— का नाम बाला करना है।
4. ———- भी उन्हों को ——— करते हैं क्योंकि वह सच्चे भाई-बहन हैं।
5. बच्चों को फिर भी समझाते है ——— रखो तो बहुत ——— होगा।
ओम शांति
*13 जुलाई 2020*
🌎🕊️🌎🕊️🌎🕊️🌎🕊️
*स्वमान: मैं मास्टर शांतिदाता हूं*
शांति सागर शिव बाबा की मैं संतान हूं, तो इसी का उसी का वंशज होने के नाते जो उसमें वह मुझ में समाया है। मुझे उस *परम शांति का स्वरुप बनकर दाता* बनना है।
इसके लिए मुझे अपने सागर पिता की *यादों में समाया* हुआ रहना है। बुद्धि को ऐसा अविनाशी *ज्ञान रत्नों से भरा* हुआ रखना है जो कोई अज्ञानमय विचार अंदर हलचल न पैदा कर दे। अपने से *शांति सागर की झलक* दिखाते शांति की दुनिया का *साक्षात्कार* कराना है।
🌎🕊️🌎🕊️🌎🕊️🌎🕊️
*_अभ्यास_*
🏵️ *7:00 से 10:00 बजे*
बाबा की याद🇲🇰 से मैं आत्मा
a. विश्व का मालिक
b. एवर हेल्दी और
c. सदा पावन
बन रही हूं।
इन तीनों स्थितियों का अनुभव करें।
🌎🕊️🌎🕊️🌎🕊️🌎🕊️
🏵️ *10 से 1:00 बजे*
मैं विश्व में शांति स्थापन करने वाली आत्मा :
a. व्यवहार में बहुत शांत चित्त हूँ
b. बातचीत बहुत आहिस्ते-आहिस्ते, रॉयल्टी से, मिठास से करती हूं
c. मेरी बुद्धि में अविनाशी ज्ञान रत्नों का खजाना भरा हुआ है।
इन तीनों स्थितियों का अभ्यास करें।
🌎🕊️🌎🕊️🌎🕊️🌎🕊️
🏵️ *1:00 से 5:00 बजे*
मैं भगवान का वारिस हूं । बाप के पास जो भी खजाने💰💠⚜️💎 हैं ज्ञान, गुण, शक्तियां... मैं स्वयं में पूरा भर रहा हूं।
🌎🕊️🌎🕊️🌎🕊️🌎🕊️
🏵️ *5:00 से 8:00 बजे*
स्वयं को विकारों रूपी सांपों 🐍पर विजय प्राप्त कर विष्णु🤴🏻 के समान हर्षित, निश्चिंत रूप में देखें। विकारों को अधीन किया हुआ अधिकारी हूं- अनुभव करें।
🌎🕊️🌎🕊️🌎🕊️🌎🕊️
🏵️ *8:00 से 10:00 बजे*
चार्ट चेक✅ करें:
a. आज किस को दु:ख तो नहीं दिया❓
b. मीठी वाणी, रॉयल वाणी रही❓
c. व्यवहार शांत चित्त रहा❓
🩸 *11.7.20* 🩸
📝 *मुरली से प्रश्न* 📝
1️⃣ संगमयुग पर किनकी महिमा होनी चाहिए और किनकी नहीं❓
2️⃣बाप मुख वंशावली की रचना किस प्रकार करते हैं❓
3️⃣ स्वीट होम जाने के लिए क्या करना पड़े और कैसे❓
4️⃣ बच्चों की बुद्धि का ताला किस प्रकार खुलता है?❓
5️⃣ वानप्रस्थ बच्चों की क्या निशानी है?
*रिक्त स्थान भरें*
1. बाप ➖➖ पर न आयें तो इन्हों को ➖➖भी मिल न सके।
2. आत्माओं को बाबा ने ➖➖किया है इसलिए ➖➖ गाये जाते हैं।
3. अपने को आत्मा समझ बाप को याद करना हैं, जिसमें ही ➖➖डालती है।
4. हम द्वापुर युग में आकर निर्धन हो जाते हैं। *सही/गलत (T/F)*
5. भारत की प्राचीन भाषा संस्कृत है। *सही/गलत (T/F)*
*ओम शांति*
💠🎀💐💠🎀💐💠🎀💐
*11 जुलाई 2020*
💠🎀💐💠🎀💐💠🎀💐
*स्वमान: मैं राजतिलक अधिकारी हूं*
💠🎀💐💠🎀💐💠🎀💐
हम राजयोग सीख रहे हैं राजाओं का राजा बनने के लिए। यह राजतिलक मिलता है अब की पढ़ाई से, तो अब हमें इस उमंग और उल्लास में 🤗👍🏻✌🏻रहना है कि हम इन लक्ष्मी नारायण जैसा 🤴🏻👸बने।ज्ञान को अच्छे रीती धारण करना है।
*दृश्य* :
बार-बार दृश्य देखेंगे यह पुराना शरीर रूपी कपड़ा उतार कर नया दैवी चोला 👘🥻👑💍📿धारण कर घूम रहे हैं।
💠🎀💐💠🎀💐💠🎀💐
⛲ *अभ्यास* ⛲
💠 *7:00 से 10:00 बजे*
हमको पढ़कर अपने को राजा🤴🏻 बनाना है। मेरी अच्छी पढ़ाई की रिजल्ट👨🏻🎓👩🏻🎓 में बापदादा वतन में बुलाकर मुझे राजतिलक 🤏🏻🩸दे रहे हैं। 5️⃣ बार साकार से सूक्ष्म वतन में जाकर स्वयं को राजतिलक दिलवाए।
💠 *10:00 से 1:00बजे*
3️⃣-3️⃣ बार सुक्ष्म वतन में ब्रह्मा मां👴🏻 को और स्वीट होम में शिव पिता🇲🇰 को मिलकर आए। मात-पिता का स्वीट अनुभव😊😇 करके आए।
💠 *1:00 से 5:00 बजे*
अच्छी रीति पढ़ेंगे📚📖📝 तो बाबा घर ले जाएंगे, स्वर्ग में भेज देंगे। तो अच्छी रीति पढ़ना क्या होता है❓ चिंतन कर पॉइंट निकाले।
💠 *5:00 से 8:00 बजे*
मैं आत्मा एकांत और सिमरन में रह बाप समान बन गई हूं। मैं बाबा की🇲🇰 यादों में समाई🥰 उनके समान हूं। इस वानप्रस्थ स्थिति🔕🔇 का अनुभव करें।
💠 *8:00 से 10:00 बजे*
आज सारा दिन याद करें: मेरे किस हिम्मत के संकल्प पर बाप की मदद के हजार कदम 👣👣मुझे प्राप्त हुई हैं।
चार्ट चेक ✅कर योग युक्त स्थिति में राजा 🤴🏻बन स्वर्ग के महल में सोने का😌 अनुभव करें।
ओम शांति
💠 *10 जुलाई 2020* 💠
🌀 *स्वमान: मैं साक्षी दृष्टा हूं* 🌀
📸हम आत्माएं यह भूल गई थी कि संसार नाटक है, हम एक्टर है और दूसरों का पार्ट देखने वाले दर्शक है।
📸 इस समझ से हम साक्षी हो सकते हैं और मैं-मेरा के जंजाल से छूट सकते हैं। संसार के दु:खों के प्रभाव से मुक्त हो सकते हैं।
📸 बाबा कहते हैं: बच्चे आदि संभालते भी बुद्धि ऊपर लगी रहे, अब घर जाना है, फिर नई दुनिया में आना है।
📸सेकंड बाय सेकंड सृष्टि चक्र फिरता रहता है। नई सीन चलती रहती है।
📸तो चलिए दर्शक (साक्षी दृष्टा) बन हर दृश्य का आनंद लें।
🌀 *अभ्यास* 🌀
🎬 *7:00 से 10:00 बजे*
_7.00 से 8.00_
अपने स्वधर्म में टिक कर बाबा🇲🇰 को याद करना है।
_8:00 से 9:00_
बहुत खुशी-खुशी 5 बार अपने एम ऑब्जेक्ट👸🤴🏻 को देखें। जाए सुखधाम वाया शांतिधाम।
_9:00 से 10:00 बजे_
तीन बार स्व का दर्शन करें चक्र📽️ में।
🎬 *10:00 से 1:00 बजे*
बाबा बुद्धिवानों की बुद्धि है। हर घंटे में एक-एक ज्ञान का वह पॉइंट स्मृति में लाए जिसने मेरी बुद्धि को टच किया और मैं बाबा का बन गया। उस पॉइंट की गहराई में जाए।
🎬 *1:00 से 5:00 बजे*
बुद्धि से पुरानी दुनिया को कब्रिस्तान बनता देखें। खिवैया बापदादा मुझ आत्मा रूपी नैया🛥️ को इस पुराने किनारे से नए किनारे तरफ ले जा रहे हैं।
🎬 *5:00 से 8:00 बजे*
मैं सर्व खजानों की अधिकारी आत्मा सुख, शांति, आनंद, प्रेम... इन सब खजानो का अधिकार अनुभव कर रही हूँ । हर संकल्प, बोल, कर्म रूपी कदम में कमाई 💰जमा होती देखें।
🎬 *8:00 से 10:00 बजे*
अपने सारे दिन को रिव्यू🔎 करें। स्वयं को याद दिलाओ कि कोई भी कष्ट या तकलीफ आई तो मुझे बाबा की याद दिलाने के निमित्त कैसे बन सकती थी। बुद्धि से दृश्य🎞️ देखें।
💎 *10.7.20* 💎
🎀 *मुरली से प्रश्न* 🎀
*रिक्त स्थान भरें*
1️⃣➖➖भी चाहते तो हैं ना कि ➖➖से मिलें।
2. ➖➖ से छुड़ाने के लिए बाप ➖➖ बताते रहते हैं।
3. ➖➖ को कोई अच्छी रीति से देखे, कितना पूरा ➖➖ बना हुआ है।।
4. ➖➖ जानती है हम अब बाप को याद कर बहुत ➖➖ जा रहे हैं।
5. तुम ➖➖ में रह फिर बैठ ➖➖ समझाओ।
ओम शांति*
🔔 *9 जुलाई 2020* 🔔
🕯️ *स्वमान: मैं एकांतवासी आत्मा हूं* 🕯️
🔅 बाबा कहते हैं ज्ञान योग की गहराइयों में जाने के लिए एकांत परम आवश्यक है। तो एकांत को अपनी पसंद बनाये।
🔅एकांत में बैठ बाबा द्वारा दी गई शिक्षाओं का मंथन करें, अभ्यास करें और *अनुभूतियों के रस* में खो जाए।
🔅 ज्ञान मंथन ही अनुभूतियों और *खुशियों का मक्खन*🍚 प्रदान करता है।
🔅 आज हम अपने एकांतवासी बन *चिंतन* करेंगे:
त्रिलोकीनाथ कौन❓
ग्रेट ग्रेट ग्रैंडफादर कौन❓
स्वर्ग के सुख❓
बापदादा की महिमा❓
और लाइट माइट स्थिति के सुंदर अनुभव❓
🕯️ *अभ्यास* 🕯️
🌅 *7:00 से 10:00 बजे*
मैं ब्रह्मांड की मालिक आत्मा बुद्धि से 3️⃣ घंटों में 3️⃣ लोकों का चक्र लगाती हूं। मूलवतन, सुक्ष्मवतन और स्थूल वतन (स्वर्ग)।
🌅 *10:00 से 1:00 बजे*
संगमयुग पर पुरुषोत्तम बन स्वयं को देखें:
*a)* सूर्यवंशी उत्तम घराने/नई दुनिया का मुहूर्त🎀✂️ करते
*b)* स्वयं पर सोने के फूलों की🎊 वर्षा होते
c) सुख🙂 और शांति 😌दोनों का अनुभव करते
🌅 *1:00 से 5:00 बजे*
आज मुरली में जो बापदादा दोनों की *महिमा* आई है, उस महिमा का मन ही मन गायन कर अपार सुख का अनुभव करें।
🌅 *5:00 से 8:00 बजे*
मैं *चैतन्य लाइटहाउस* हूं। मेरे द्वारा सर्व शक्तियों की लाइट आत्माओं को हर कदम में रास्ता दिखाने का👩🦯👨🏼🦯 कार्य कर रही है।
🌅 *8:00 से 10:00 बजे*
मैं *स्नेही, सहयोगी और शक्तिशाली* आत्मा हूं- इन तीनों गुणों का अनुभव करें ।
चार्ट भरकर फिर बाबा की गोद में सो जाएं
*मुरली से प्रश्न*
1. बाबा ने त्रिलोकिनाथ की कोनसी राइट समझ हमें दी है?
2. बाबा को प्रत्यक्ष करने के लिए करना है और क्या नहीं?
3. महीन बुद्धि वाले वाले कौनसी बात अच्छी रीति समझ कर समजह सकते हैं??
4 . बाप के पढ़ाने की विधि कैसी है?
5. अच्छी सर्विस करने के लिए क्या करना चाहिए?
रिक्त स्थान भरें
1. ————ऐसे समझते होंगे कि हम ———— के मालिक हैं?
2. ————-आते हैं जरूर कुछ ———— लाते होंगे।
3. बाप द्वारा सृष्टि चक्र की ———-|———— को तुम जानकर ————- राजा बन रहे हो।
4. ————— तुम ————- करते हो तो कितनी खुशी होनी चाहिए।।
5. तुम्हारी याद की ——— पूरी तब होगी जब तुम्हारी कोई भी ————धोखा न दें।
*ओम शांति*
💎 *8 जुलाई 2020* 💎
💎 *स्वमान: पवित्र आत्मा हूं, पवित्रता के सागर की संतान हूं।* 💎
🦚🦢🌷🦚🦢🌷🦚🦢🌷
🔅 बाबा ने हमें नारा दिया है: " *पवित्र बनो, योगी बनो* "।
🔅बिना पवित्रता के बुद्धि में ज्ञान रत्न धारण नहीं हो सकते। बाबा से योग लग नहीं सकता।
🔅हम पवित्रता धारण करके योगी बनते हैं और योग बल से पतित से पावन बनते हैं ।
🔅ऐसे योग बल वालों का ही किसी को तीर लग सकता है। बिना योग बल के सेवा भी पाप नहीं काटती ।
🔅अब पावन बनने का समय है, अब और पाप नहीं करने है। बाबा के धर्मराज रूप को स्मृति में रख पापों पर तुरंत ब्रेक लगाकर तेजी से बढ़ना है पवित्रता के मार्ग पर।
🦚🦢🌷🦚🦢🌷🦚🦢🌷
💎 *अभ्यास* 💎
💎 *7:00 से 10:00 बजे*
मै प्योरिटी की स्ट्रांग फाउंडेशन वाली आत्मा हूँ।
अपनी याद की स्टेज चेक करें।
हर कर्म करते याद रखें : शिव बाबा के पवित्र किरणों के प्रकाश के घेरे में समाया मैं बिंदु, हर कर्म बाबा के प्यार में कर रहा हूं ।
💎 *10:00 से 1:00 बजे:*
और संगत और एक बाप संग बुद्धि को जोड़ें।
अन्य आत्माओं के संग में आते याद रहे: यह पुरानी दुनिया पुरानी देह है है, सब खलास होना है। हमारा काम है बाप और वर्से से।
💎 *1:00 से 5:00 बजे*
अपनी पवित्रता की स्टेज चेक करें और उसे Improve करने का ध्यान दें।
🔅 सुनने की पवित्रता
🔅बोलने की पवित्रता
🔅देखने की पवित्रता
🔅खाने की पवित्रता
🔅संबंधों की पवित्रता
🔅धन की पवित्रता
💎 *5:00 से 8:00 बजे*
मैं सफलतामूर्त आत्मा हूं, सदा मोल्ड हो रियल गोल्ड बनने वाली।
जैसा समय जैसा व्यक्ति वैसा रूप।
ब्रह्मा बाबा के जीवन की एग्जांपल को सामने लाते चिंतन कर लिखे इस बात को प्रेक्टिकल करने के लिए क्या करेंगे??
💎 *8:00 से 10:00 बजे*
5 स्वरूपों का अभ्यास करते आज की मुरली से अपने प्रति याद की स्टेज और पवित्रता को बढ़ाने का संकल्प करते अपना प्लान बाबा से शेयर करें।
*7.7.20*
🦚 *मुरली से प्रश्न* 🦚
1️⃣अंधश्रद्धा के भाव कौन से हैं? जानी जाननहार अक्षर रॉंग क्यूँ है ?
3️⃣बाबा ने याद और सर्विस का क्या कनेक्शन बताया है?
4️⃣अपनी प्रजा बनाने की क्या विधि है?
5️⃣दूसरों को ज्ञान का तीर लगे, इसके लिए अपनी कौनसी तैयारी होनी चाहिए?
*6️⃣रिक्त स्थान भरें* :
1. पहले तो ➖➖का पूरा पुरुषार्थ करना चाहिए, तब किसको ➖➖ भी लग सकेगा।
2. तुम बच्चे तो जितना याद में रहेंगे उतना ➖➖ होगी।
3. बाबा ने कहा है ➖➖ को ज्ञान सुनाओ, ➖➖किसको न दो।
4. बाबा तुम्हारी ➖➖और ➖➖ से जानते हैं - यह बच्चा अच्छी सर्विस करते हैं।
5. सिर्फ ➖➖ होगी ➖➖ नहीं होंगे तो ऊंच पद नहीं पा सकेंगे।
*ओम शांति*
🔮 *7 जुलाई 2020* 🔮
🪔 *स्वमान: मैं दिव्य गुणधारी हूं* 🪔
🍁जीवन में गुण-अवगुण ही मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं।
🍁इन्हीं से ही सुकर्म और विकर्म का लिंक है।
🍁उसी अनुसार भाग्य और भविष्य पद प्राप्त होता है।
🍁 हमारे अवगुणों से न सिर्फ दूसरों को दु:ख प्राप्त होता है, अपना भी बहुत घाटा हो जाता है।
🍁 धर्मराज द्वारा बड़ी सजाएं खाते हैं।
🍁तो हम ऊंचे से ऊंचे बाप के बच्चों की चलन बहुत रॉयल होनी चाहिए।
🍁 बाबा ने जिन अवगुणों से सावधान रहने को कहा उसके विपरीत गुण धारण कर अपार खुशी में रहना है।
🔮 *अभ्यास* 🔮
🪔 *7:00 से 10:00 बजे*
इन तीन घंटों में ही ऑनेस्टी से अभ्यास करें कि *सबकुछ आत्मा ही करती है शरीर से*, शरीर विनाशी है जिसको आत्मा धारण कर पार्ट बजाती है। मैं आत्मा इन 3 घंटों में यह-यह कर्म शरीर द्वारा कर रही हूं। आत्मा समझ हर पार्ट बजाने का अनुभव करें।
🪔 *10:00 से 1:00 बजे*
मैं दु:खहर्ता-सुखकर्ता बाप का बच्चा हूं। इन 3 घंटों में विशेष ध्यान देना है कि *मेरे द्वारा कोई को भी दु:ख ना मिले।* लड़ना-झगड़ना, रूठना, क्रोध करना... यह सब अवगुण मेरे शत्रु है, इन पर विजयी बनना है दैवी गुणों से।
🪔 *1:00 से 5:00 बजे*
आज की *मुरली* रिवाइज कर अपने प्रति धारण करने युक्त पॉइंटस लें।
🪔 *5:00 से 8:00 बजे*
*रूहानी गुरु* के टाइटल में स्थित हो अपने प्रकाश द्वारा *फरिश्ता* बन आज विशेष हॉस्पिटल में रोगी आत्माओं की मन्सा सेवा करेंगे। दु:खी-रोगी-बीमारों के संबंधियों को सकाश दे।
🪔 *8:00 से 10:00 बजे*
धर्मराज बाबा⚖️ को सामने रखते हुए आज की मुरली अनुसार कौन-कौन से अवगुण कितने परसेंट(%) में बाकी है वह लिखेंगे और उन्हें निकालने का दृढ़ संकल्प करते चार्ट लिखेंगे।
*मुरली से प्रश्न*
1️⃣ वहाँ पद में अंतर न आये, इसके लिए क्या संभाल रखनी है❓
2️⃣ देह अभिमान से पड़ने वाले घाटों की लिस्ट निकालें❓
3️⃣ बाबा ने भोजन प्रति क्या सावधानी दी❓
4️⃣ बच्चों से डिससर्विस न हो जाए, इसके लिए बाबा ने क्या पॉइंट्स बताये हैं?❓
5️⃣ मायाजीत का वरदान कब प्राप्त होगा❓
*6️⃣रिक्त स्थान भरें*
1. बहुतों में अभी तक ➖➖ हैं ➖➖ सेन्टर पर ➖➖बाबा जानते हैं बहुत ➖➖आती हैं!
2. जो ➖➖सम्भालते हैं उन पर बहुत ➖➖है।
3. ऐसा ➖➖पाने के लिए बच्चों को बहुत ➖➖ होना है।
4. बाप कहते हैं अच्छे-अच्छे ➖➖में बहुत ➖➖ हैं।
5. ➖➖आदि कोई की ➖➖नहीं कर सकते।
🙏🏻 *मुरली से प्रश्न* 🙏🏻
🌱 *6 जुलाई 2020* 🌱
1️⃣रूहानी बच्चों को इस उंच ते उंच स्कूल में पढ़ते हुए कौनसी खुशी रहनी चाहिए, और क्यों? ?
2️⃣बाबा ने पारस बुद्धि बच्चों की क्या पहचान बताई है?
3️⃣बच्चे बाप के कौनसे 4 टाइटल्स जानते हैं?
4️⃣ तुम रूहानी सोशल वर्कर्स की बाबा ने क्या महिमा बताई है?
5️⃣हम आत्माओं में स्थापना का कौनसा संस्कार कल्प-कल्प से नूँध है?
*6️⃣रिक्त स्थान भरें*
A. इस ➖➖ से ➖➖ में जाने का यह ➖➖ है।
2. निश्चय ➖➖ अच्छी रीति ➖➖ वाले आगे ➖➖ करते रहेंगे।
3. इस ➖➖ में ➖➖हो बाप ➖➖सिखलाते हैं, जिससे यह ➖➖बनते हैं।।
4. तुम्हारे ➖➖ पर तो ➖➖ के➖➖ हैं, पहले उनको तो ➖➖ करो।
5. ➖➖कुछ और नहीं, सिर्फ कहते हैं बाप को ➖➖करो तो ➖➖ होंगे
💎 *6 जुलाई 2020* 💎
🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋
🇲🇰 *स्वमान: मैं पारस बुद्धि आत्मा हूं* 🇲🇰
🔅कल हम पत्थर बुद्धि थे आज पारस बुद्धि बन रहे हैं।
🔅 पारस बुद्धि बार-बार शिव बाबा के पास दौड़ी लगाएंगे
🔅उन्हें जोर से कशिश होगी।
🔅 देह और संबंध भूल जायेंगे।
🔅घर और पारस पुरी याद आते रहेंगे।
🔅उनके द्वारा अनेकों का कल्याण होता रहेगा।
🔅उनसे कोई भी विकर्म नहीं होगा।
🔅 तेजी से अपने विकर्म विनाश कर लेंगे।
🔅बहुत बहुत मीठे होंगे।
🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋
🇲🇰 *अभ्यास* 🇲🇰
♣️ *7:00 से 10:00 बजे*:
*मैं पारस पुरी का मालिक पारसनाथ हूं*
🔅 *7:00 से 8:00 बजे*
पारस बुद्धि बनने की खुशी अनुभव करें
🔅 *8:00 से 9:00 बजे*
हमें पारस बनाने में स्वयं पारसनाथ भगवान टीचर बन पढ़ाने आए हैं- इस भाग्य का अनुभव करें।
🔅 *9:00 से 10:00 बजे*:
बुद्धि से पारस पुरी में चक्र लगाए अपने सोने-चांदी के महलों में घूमे।
🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋
♣️ *10:00 से 1:00 बजे बुद्धि में देह देह के संबंधों को छोड़ बिंदु बन शिव बाबा के पास दौड़कर जाना है।*
🔅 *10:00 से 11:00 बजे*:
ज्ञान सागर से परमधाम में मुलाकात करें ।
🔅 *11:00 से 12:00 बजे*:
पतित पावन के पास बैठे।
🔅 *12:00 से 1:00 बजे*: लिब्रेटर बाबा का अनुभव करें।
🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋
♣️ *1:00 से 5:00 बजे*:
बाबा मुझे गुलगुल🌸 बनाकर नयनो पर बिठाकर साथ ले जा रहे हैं। पहले घर जाएंगे, फिर राजधानी में आएंगे- इस *डबल खुशी* को कम से कम 5️⃣ बार फील करें।
🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋
♣️ *5:00 से 8:00 बजे*:
मैं *जगत अम्बा* हूं।
🔅 विश्व की बादशाही की भीख
🔅 मनसा द्वारा शक्ति और
🔅शक्ति रूप का अनुभव
तीनों बातों का 3 घंटों में अनुभव सबको करवा रही हूं।
🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋
♣️ *8:00 से 10:00 बजे*
जो चार्ट भेजा गया है उसे भरकर बाबा को पत्र लिखकर मीठी रूहरुहान करते प्यार से बाबा-मां की गोद में देह से न्यारा हो विश्राम😌 करें।
🌹 *मुरली से प्रश्न* 🌹
💐 *5 जुलाई 20* 💐
1️⃣बाबा ने कौनसा बैलेंस रखने को कहा और क्यों ❓
2️⃣चढ़ती कला और उड़ती कला में क्या अंतर है❓
3️⃣ विश्व की हीरो पार्टधारी आत्माओं की प्रत्यक्षता कैसे होगी❓
4️⃣बाबा ने 16 कला सम्पूर्ण बनाने के लिए कौनसे 4 सब्जेक्ट और 3 विशेषताएं बताई हैं❓
5. मूर्छित से सुरजीत करने के लिए कौन सी संजीवनी खिलानी है❓
*5️⃣रिक्त स्थान भरें*
A. ➖➖और साथ-साथ ➖➖भी सम्पर्क में आ रहे हैं।
B. ➖➖सर्व आत्माओं को भिखारीपन से छुड़ाए बाप के ➖➖ के ➖➖ बनाने वाली है।
C. ➖➖भी ➖➖, ➖➖भी ➖➖ तब वन-वन में आयेंगे।
D. बापदादा ➖➖नहीं देखते हैं, सिर्फ ➖➖ देते हैं।
E.➖➖ में रहते ➖➖ और ➖➖सदा इसी अभ्यास से स्वयं को आगे बढ़ाना है
*5 जुलाई 2020*
🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️
*स्वमान: मैं उड़ती कला में उड़ने वाली आत्मा हूं*
🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️
🇲🇰 *अभ्यास* 🇲🇰
👑 *7:00 से 10:00 बजे*
मैं डबल लाइट हूं। डबल लाइट बन डबल ताजधारी बनने का संपूर्ण अधिकार प्राप्त करने वाली तीव्र पुरुषार्थी आत्मा हूं।
*विजन*👁️
🔅_7.00-8.00 बजे:_
मैं आत्मा लाइट स्वरूप हूं।
🔅 _8.00-9.00 बजे:_
मैं पॉइंट ऑफ लाइट, लाइट के शरीर में तन और मन दोनों से लाइट हूँ।
🔅 _9:00-10.00 बजे:_
मैं जिम्मेवारी का और पवित्रता का ताज धारण किए डबल ताजदारी हूं।
🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️
👑 *10:00 से 1:00 बजे*:
मैं देह में रहते देह से न्यारी और सदा बाप और सेवा के प्यारे पन की स्थिति का अनुभव कर रही हूँ।
इन तीनों घंटो में कोई भी कर्म को सेवा समझ याद में रहना है। याद और सेवा के बैलेंस पर ध्यान दे, तीनों घंटे में बाबा से तीन Blessings (वरदान) स्वयं प्रति विशेष अनुभव करने हैं।
🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️
👑 *1:00 से 5:00 बजे*:
मैं विश्व की आत्माओं का इष्ट देव/देवी इस धरती पर अवतरित हूँ।
*विजन*👁️
फील करें: मैं सजा-सजाया दिव्य गुण मुर्त फरिश्ता सो देवता, हीरो पार्टधारी, धरती का सितारा धरती पर प्रत्यक्ष हो रहा हूं।
🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️
👑 *5:00 से 8:00 बजे:*
मैं विशेष ब्राह्मण आत्मा हूं।
*विजन*👁️
मैं सर्वश्रेष्ठ स्मृति की, विशेषताओं के स्मृति की संजीवनी बूटी खिलाए मूर्छित से सुरजीत कर रही हूँ।
🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️
👑 *8:00 से 10:00 बजे*:
बाबा मेरे साथ हैं, उनका साथ ही मेरी छत्रछाया है जो मेरी रक्षा कर रही है। इससे ही विघ्न विनाशक की डिग्री का वरदान मुझे मिल रहा है।
🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️🕊️
ओम शांति
🌳 4 जुलाई 2020 🌳
🦄 स्वमान: मैं कर्मेंद्रिय जीत आत्मा हूं 🦄
🌻 अभ्यास 🌻
🐎 7:00 से 10:00 बजे
इन 3 घंटों में कर्मेंद्रियों की जांच करें:
आंखें 👀देह तरफ आकर्षित तो नहीं होती ❓
जुबान 👅अच्छी चीज देख चलायमान तो नहीं होती❓
प्रैक्टिस:
याद रखें- मैं त्रिनेत्री हूं। तीसरे नेत्र से मूलवतन व सुक्ष्मवतन ही देखें। और मैं आत्मा राजा हूं, जीभ 👅मेरी नौकर है- यह अभ्यास करें।
🐎 10:00 से 1:00 बजे
बाबा के साथ बाप टीचर, सतगुरु तीन घंटो में तीनों संबंधों का गहरा अनुभव💡 करें।
(5 मिनट बैठ कर बाकी कर्म करते हुए)
🐎 1.00 से 5:00 बजे
मैं ब्रह्माकुमार-कुमारी शिवबाबा का पौत्र (पोता) हूं- इस मीठे संबंध से बाबा को पत्र📝 लिखें और कम से कम 10 मिनट निकाल ऐसे प्यार 💗से बाबा को याद करें जो प्रेम के आंसू 🥰आ जाए।
🐎 5:00 से 8:00 बजे:
बाबा मेरे साथ 🤝🏻है, मैं सदा विजयी✌🏻 आत्मा हूं। कैसी भी समस्या को सेकंड में पार कर हर कंडीशन में मैं सेफ 🤗हूं यह अनुभव करें।
🐎 8:00 से 10:00 बजे
आज की मुरली से अपना पोतामेल चेक करेंगे:
➡️ आज कौन सी कर्मेंद्रिय ने धोखा दिया ❓
➡️आज बाबा ने जो डायरेक्शन दिया वह अमल में लाया❓
➡️ आज कोई विकर्म तो नहीं बनाया❓
➡️ अभी शरीर छूट जाए तो क्या पद मिलेगा❓
🦋 *मुरली से प्रश्न* 🦋
🌴 *3 जुलाई 2020* 🌴
1️⃣यहाँ बैठे भी किनको समझ में नहीं आएगा❓
2️⃣जीवन मुक्ति पहले-पहले कहाँ होती है, और यहाँ क्या है❓
3️⃣कौन सा रांग (wrong) मंत्र परमात्मा से बेमुख करने वाला है❓
4️⃣असली ईश्वरीय कुल के कौन हैं❓
5️⃣बाबा दिलवाड़ा मन्दिर को हूबहू हमारा यादगार क्यों कहते हैं?
*6️⃣रिक्त स्थान भरें*
1. अभी तुमको ➖➖ मिला है तो ➖➖ बन्द हो जाती है।
2. जो ➖➖थे, वही 84 जन्मों में आते ➖➖बन गये हैं।
3. तुम जानते हो बाप जो ➖➖ का ➖➖ है, वही ➖➖ की ➖➖ का सार समझा रहे हैं।
4. बाप कहते हैं - बच्चे, ➖➖ सो हम ➖➖ कहना, यह बिल्कुल ➖➖ है।
5. ➖➖ ➖➖एक ही है।
*ओम शांति*
🦋 *3 जुलाई 2020* 🦋
🌴 *स्वमान मैं निश्चय बुद्धि आत्मा हूं* 🌴
⚜️ निश्चय में विजय होती है। मुझे अपनी और बाप की, घर की यथार्थ पहचान मिली है: हमको कौन सिखला रहा है❗ हम किस के बच्चे बने हैं❗
⚜️हमारा घर निर्वाण धाम है, जहां हम जा रहे हैं, फिर जाएंगे अपने सुखधाम।
⚜️अभी हम ब्रह्मा की संतान ब्राह्मण बने हैं।
⚜️ ऐसे निश्चय बुद्धि बन याद की यात्रा में रहने वाली में विशेष आत्मा हूं।
🦋 *अभ्यास*🦋
🎇 *7:00 से 10बजे*
हम *आत्मा* हैं, हमारा घर है निर्वाणधाम वा मूलवतन।
अभ्यास करें : मैं ज्योति बिंदु आत्मा वाणी से परे निर्वाण धाम में स्वयं के मूल सात गुणों को🌈 अनुभव कर रहा हूं।
हर घंटे 5 मिनट वाणी से परे सात गुणों की अनुभूति करें।
🎇 *10:00 से 1:00 बजे*
हम *किसके बच्चे* बने हैं वह *नशा* होना चाहिए। बाप है बेहद का साहूकार, ऊंच ते ऊंच बनाने वाला, जीवनमुक्तिदाता।
3 घंटे में इन तीनों बाबा के टाइटल्स🔱 को एक-एक करके अनुभव करें कि मैं ऐसी महिमावान परमपिता परमात्मा शिव की संतान हूं।
🎇 *1:00 से 5:00 बजे*
मैं *स्वदर्शन* कर हम सो सो हम के अर्थ में टिकने वाली आत्मा हूं।
हम कैसे 84 जन्म लेते हैं, किस कुल में लेते हैं, कैसे चोला बदलते हैं..... बुद्धि से अपनी यात्रा देखते जाएं।
🎇 *5:00 से 8:00 बजे*
मैं निमित्त *ब्राह्मण* आत्मा हूं नीच पतित कुल को पावन बनाने वाली।
अनुभव करें : इस बेहद के यज्ञ में सारी पुरानी दुनिया की आहुति पड़ रही है। पुरानी दुनिया खत्म हो नई दुनिया स्थापन हो रही है। युग बदलता देखे।
🎇 *8:00 से 10:00 बजे*
मैं *गुण मुर्त* आत्मा हूं।
जिसे भी देखें प्रेम और सहयोग के गुणों का दान चाहे मन्सा, चाहे वाचा, चाहे कर्म से करें।
*ओम शांति*
✨ *02 जुलाई 2020* ✨
🌸 *स्वमान: में आत्म अभिमानी हूं* 🌸
🎯बाबा कहते: रियलाइज करो- मैं आत्मा क्या हूं❗ कैसी हूं❗
🎯 बाप कहते: जबकि अपने को आत्मा ही नहीं जानते, तो मुझे क्या जानेंगे⁉️
🎯 तो चलिए, चलते हैं अपने मूल की ओर। आत्म दर्शन करें :
🔅कैसे मैं आत्मा कितनी छोटी सी हूं
🔅 अविनाशी हूं, अमर हूं
🔅मुझ में 84 जन्मों का पार्ट है
🔅 मैं निर्लेप नहीं हूं
🔅मुझ में ज्ञान है, प्रेम है....
🎯ऐसे देह से न्यारे बाबा के प्यारे हो कर कर्म करेंगे तो विकर्म और विकल्पों पर फुलस्टॉप लग जाएगा।
👁️ *दृश्य* (Vision):
देह रूपी कठपुतली को मैं आत्मा नचा रही हूं। आत्मा मास्टर अदृश्य होकर कर्म इंद्रियों से एक्ट करवा रहा हूं। साक्षी होकर इंद्रियों को सितारा🌟 कमांड(Command) देता रहे।
🌸 *दिनचर्या*🌸
🌟 *6:00 से 7:00 बजे*:
(मुरली क्लास के समय)
मैं आत्मा कानों👂🏻 से मुरली सुनती हूं, सुनाने वाला परमात्मा🇲🇰 है।
👁️ *दृश्य*:
हिस्ट्री हॉल में बाबा के सामने बैठकर मुरली सुनेंगे।
🌟 *7:00 से 10:00 बजे*:
मैं आत्मा अविनाशी हूं, इन कर्म इंद्रियों द्वारा पार्ट बजा रही हूं।
👁️ *दृश्य*:
कभी देखे कि शरीर पांच तत्वों में समा रहा है🔥, पर मैं आत्मा फिर भी कायम हूं । कभी देखें आत्मा कर्म इंद्रियों को ऑर्डर👉🏻 देकर चला रही है।
🌟 *10:00 से 1:00 बजे*
हम आत्माएं भाई-भाई है। आत्मा समझ आत्मा देखने का अभ्यास करते हुए पांच आत्माओं को फोन 📞द्वारा ज्ञान सुनाएंगे या बाबा का परिचय लिखेंगे📝।
🌟 *1:00 से 5:00 बजे*
मैं छोटी सी आत्मा मुझ में 8️⃣4️⃣ जन्मों का पार्ट भरा है। पहले मैं आत्मा शुद्र कुल में थी, अब ब्राह्मण कुल में हूं, फिर देवता कुल👸🤴🏻 में जा रही हूं। मैं अमर आत्मा हूं🥳, कभी मृत्यु को नहीं पाती हूं।
🌟 *5:00 से 8:00 बजे*
लवली बाप के लव💗 में लीन होकर स्वयं को माया प्रूफ बनता हुआ देखें, जिसमें किसी और देहधारी के संकल्प प्रवेश न🚷 कर पाए।
🌟 *8:00 से 10:00 बजे*:
बीच-बीच में संकल्पों को स्टॉप🚫 करते हुए कर्म से न्यारे और एक बाप के प्यारे💞 होने का अभ्यास करें।
☘️ *मुरली से प्रश्न* ☘️
🌸 *02 जुलाई 2020* 🌸
1️⃣ हमें शांति में रहते हुए और क्या याद करना है?
2️⃣ बुद्धि में कौन से संस्कार वहां साथ ले जाएंगे और क्यों?
3️⃣बाप की महिमा का वर्णन करें।
4️⃣बाबा ने हल्के होने की कोनसी विधि बताई है?
5️⃣देवताओं की परछाई कहाँ नहीं पड़ सकती?
*6️⃣रिक्त स्थान भरें*
1. अभी तुम ➖➖और ➖➖ ➖➖में रात-दिन का फर्क है।
2. तुमको ➖➖ में रहना है और ➖➖ बन ➖➖को भी याद करना है
3. बुद्धि में यह सब ➖➖के ➖➖ले जायेंगे जो फिर वहाँ काम में आयेंगे।
4. जितना ➖➖ और ➖➖ से योग होगा उतना ऊंच पद पायेंगे।
5. जो बच्चे सदा बाप के प्यार में ➖➖रहते हैं उन्हें ➖➖ नहीं कर सकती।
*ओम शांति*
🌎 *1 जुलाई 2020* 🌎
🌟 *स्वमान : मैं बेहद की सेवा धारी आत्मा हूं* 🌟
🌞 जब भी कहीं विपत्ति आती है तो महान आत्माएं उसे छुड़ाने का कारण बनती है। मैं महान आत्मा परमात्मा के बेहद विश्व परिवर्तन के कार्य में मददगार हूँ।
🌞फ़्राख दिली (खुले दिल) से, विशाल बुद्धि से, सर्विस को बढ़ाने की प्लानिंग करते हैं।
🌞अपना कखपन बाबा को दें अपने परिवर्तन से अन्य को परिवर्तन की शक्ति देते हैं।
🌞याद के बल से स्वयं को और सर्व को पावन बनाते हैं, काल पर विजय प्राप्त कराते हैं।
🌞याद रहे -इस समय हम बेहद सेवा पर उपस्थित हैं तो मेरा सब कुछ सेवा प्रति है।
🌎 *अभ्यास*🌎
🌟 *सुबह 7:00 से 10.00 बजे*
हर घंटे में 5 बार अनुभव करें (देखें)- मैं आत्मा रूहानी रेस कर बुद्धि से बाबा के पास रूद्र माला में पिरो गई हूं।
🌟 *10:00 से 1:00 बजे*
मैं बेहद की सेवाधारी आत्मा हूं। बुद्धि से दृश्य बनाए कि जिस भी आत्मा को मैं देख रही हूं वह सतयुगी डबल सिरताज आत्मा है।
🌟 *5:00 से 8:00 बजे*
अनुभव करें- काल पर विजय प्राप्त कर मैं आत्मा अमरलोक निवासी बन गई हूं। मृत्युलोक से मेरा कोई नाता नहीं रहा।
🌟 *8:00 से 10:00 बजे*
मैं स्वकल्याण का सैंपल दिखाने वाली आत्मा अपने स्वरूप से ज्ञान को प्रेक्टिकल दिखा रही हूं। मेरा प्रैक्टिकल परिवर्तन दिलशिकस्त आत्माओं को हिम्मत और शक्ति दे रहा है।
*ॐ शांति*
🇲🇰 *30 जून 2020* 🇲🇰
🌷 *स्वमान: मैं पुजारी से पूज्य देवता बनने वाली पवित्र आत्मा हूँ* 🌷
⚜️हम किसकी पूजा नहीं करते हैं क्योंकि जो सबका पूज्य है ऊंच ते ऊंच भगवान, उनकी हम सन्तान हैं।
⚜️सबसे ऊंच ते ऊंच पूज्य एक ही है, उनके सिवाए और कोई पूज्य बना न सके।
⚜️ तुमको अभी पूज्य मिला है, जो आपसमान बना रहे हैं। तुमसे पूजा छुड़ा दी है।
⚜️बाप को याद करने से तुम पुजारी से पूज्य बन जायेंगे क्योंकि वह बाप है सर्व का पूज्य।
⚜️अभी बाप हमको पूज्य देवता बना रहे हैं, आत्मा को पवित्र बनाने के लिए।
🇲🇰 *आज का अभ्यास:* 🇲🇰
🌷 *7.00 से 10.00 बजे तक:*
*ओम शांति के स्वरूप* में स्थित हो, हर आत्मा को उनके मूल शांत स्वरूप में देखें, और शांति का साकाश दें।
🌷 *10.00 से 1.00 बजे तक:*
स्वयं को पूज्य देवता स्वरूप में देखें और हर कर्म अपने *दिव्य स्वरूप* में स्थित होकर, दैवी भाव से करें।
🌷 *1.00 से 5.00 बजे:*
श्रेष्ठ से श्रेष्ठ बाप से श्रेष्ठ भाग्य *अधिकारी* बनने का वर्सा जमा होता देखें।
🌷 *5.00 से 8.00 बजे:*
*मास्टर रचयिता* की स्टेज पे स्थित होकर सर्व दुखी आत्मायों की हाय हाय के स्वरों को वाह वाह में परिवर्तित होता अनुभव करें।
🌷 *8.00 से 10.00 तक:*
श्री श्री बाप मुझे श्री बनाकर अपने साथ घर ले जाने के लिए आये हैं और मैं आत्मा खुशी खुशी साथ जा रही हूँ।
ॐ शांति
🌷 *मुरली से प्रश्न* 🌷
*30 जून 2020*
1️⃣आत्माएं किस बात को यथार्थ रीति नहीं जानती?
2️⃣बच्चे बाप को पूरा क्यों नहीं जान पाते?
3️⃣अपनी जांच करने के लिए बाबा ने कौन सी युक्ति बताई है?
4️⃣ भक्ति मार्ग की यात्रा के स्थान पर कौन सी यात्रा करनी है और क्यों?
5️⃣ मनुष्य भक्ति को उंच क्यों समझते हैं?
6️⃣ *रिक्त स्थानों की पूर्ति करें*
1. ———-तो बहुत मनुष्ये कहते रहते हैं और————भी कहते हैं।
2. मैं आत्मा ———— हूँ ———— भी ————है, उस रूप में ———— करें, ऐसे बहुत थोड़े हैं।
3. ————को————भी नहीं कहा जाये, यह है ————की याद।
4. बच्चों में अभी समझ है कि हम ————के हैं फिर ———— के बनेंगे।
5. ————से —————में आने में 84 जन्म लगते हैं।
ओम शांति
🕉️ *मुरली से प्रश्न*🕉️
💎 *29 जून 2020*💎
1️⃣ बच्चों में भी थोड़े हैं जो समझते हैं ...किस बात के लिए बाबा ने ऐसा कहा❓
2️⃣ गोल्डन स्पून इन माउथ, राजा के पास जन्म कैसे मिलेगा ❓
3️⃣सतयुग में क्या बात नहीं होती जिसका अभ्यास संगम पर होता है❓ वह अभ्यास कौन सा है ❓
4️⃣हम बच्चों को किन बातों का नशा और खुशी होनी चाहिए ❓
*5️⃣रिक्त स्थानों की पूर्ति करें*
1. ➖➖ है, पीछे है ➖➖।
2.तुम ➖➖ कर ➖➖ पवित्र बन जाते हो।
3. तुम ➖➖हो रूहानी ➖➖।
4. हम ➖➖के ➖➖ हैं, कोई किसी का ➖➖नहीं है।
5. ➖➖की ➖➖में पिरो कर फिर ➖➖की ➖➖में पिरोए जायेंगे।
*ओम शांति*
💎 *29 जून 2020* 💎
🕉️ *स्वमान: मैं बेगर से प्रिंस बनने वाली आत्मा हूं।* 🕉️
🔅 हम एक ऐसी अनोखी पढ़ाई पढ़ते हैं जो भविष्य में प्रिंस बनते हैं।
🔅 गोल्डन स्पून इन माउथ पाते हैं।
🔅 राजा के घर जन्म ले फिर राजाई चलाते हैं।
🔅वहां खुशी के बाजे बजते रहते हैं।
🔅 वह है ही ही हर्षित रहने की दुनिया।
🔅हम राजाओं का राजा बनते हैं।
ऐसी उंच पढ़ाई कितने ध्यान से पढ़नी चाहिए
🕉️ *दिनभर विशेष प्रैक्टिस के लिए 5 पॉइंट्स:* 🕉️
1️⃣ *7.00 से 10.00 बजे:*
आत्मा है फर्स्ट पीछे हैं शरीर। हम एक बाप के बच्चे सब आत्मा है देही अभिमानी बनना है।
*2️⃣10:00 से 1:00 बजे*
मैं ब्रह्मा बाप के समान इंडिपेंडेंट पवित्र आत्मा हूं।
3️⃣ *1:00 से 5:00 बजे*
मैं सच्चा सच्चा ब्राम्हण रूहानी पंडा/पांडव हूं।
4️⃣ *5:00 से 8:00 बजे*
मैं शिवबाबा का बच्चा हूं, मुझे कोई किसम का फिक्र नहीं है।
*5️⃣8:00 से 10:00 बजे*
मैं आत्मा रूद्र माला में पिरो कर फिर विष्णु की माला में पिरोने वाली हूं ।
🌠 *28 जून 2020* 🌠
🪔 _*स्वमान : मैं रहमदिल आत्मा हूं।*_ 🪔
🔅 मैं ऐसी रहम दिल आत्मा हूं जिसे दु:खी-अशांत आत्माओं का आवाज अनुभव होता है, रहम आता है, अंदर से स्नेह उत्पन्न होता है कि सभी सुखी बन जाए।
🔅इसी में तन-मन-धन,समय, संबंध लगाने का दिल करता है।
🔅स्वयं की छोटी-छोटी बातों के पीछे अब समय ना लगाते हुए सेवा में लगाकर उन्नति के गिफ्ट प्राप्त करनी है।
🔅 दान दे, वरदान दे तो स्वयं का ग्रहण समाप्त हो जाएगा।
👀_*विजन(VISION)*_ 👀
🔅 इसके लिए दृश्य बनाएंगे मैं रत्नों की खान पर💎💎💎 बैठा हूं, जिसमें अनगिनत कीमती रत्न है: खुशी के, प्यार के, सुख के, सहयोग के, क्षमा के, दया के, करुणा के, शुभ भावना के.....
🔅 बड़े-बड़े नामीग्रामी भी और साधारण भी सब बेचारे, बेसहारे होकर आ रहे हैं और मैं खुले दिल से सब को दान दे रहा हूं। समस्या वाले आते हैं और दान पाते ही समाधान रूप में परिवर्तन हो जाते हैं।
🪔 *दिनचर्या* 🪔
🎯 _*```*स्वउन्नति के लिए विशेष अभ्यास के 5 बिंदु :*```*_ 🎯
*1️⃣प्रातः 7:00 से 10:00 बजे*
मैं फरिश्ता सो देवता हूं- चलते-फिरते इसी अनुभव में चले।
*2️⃣10:00 से 1:00बजे*
मैं समाधान स्वरूप श्रेष्ठ आत्मा हूं। समस्या मेरे पास आने की हिम्मत नहीं रख सकती। अपने को फरिश्ता स्वरूप देखेंगे ।
*3️⃣1:00 से 5:00बजे*
मैं औरों को रास्ता दिखाने, बाबा का खजाना देने के निमित्त सहारा हूं। इस स्मृति से कमजोरियों से किनारा स्वत: ही हो जाएगा । मैं लाइटहाउस हूं,मेरे में अंधेरा नहीं है।
*4️⃣5.00 से 8.00 बजे*
मुझ में बाप का चित्र और चलन से बाबा के चरित्र दिखाई देते हैं। देखें मुझसे बाप की झलक आ रही है।
*5️⃣ 8:00 से 10:00 बजे*
मैं व्यर्थ संकल्पों से मुक्त समर्थ आत्मा हूं यानी मैं एक शक्तिशाली आत्मा हूं।
[27/06, 10:34 pm] ॐ शांति Didi: 🎯 *मुरली से प्रश्न* 🎯
💎 *28 जून 2020* 💎
1️⃣ज्ञान गंगाओं का दृढ़ निश्चय, नशा और उमंग क्या है❓
2️⃣ आदि में आदि देव, आदि रत्नों, सेवा की क्या विशेषता देखी❓
3️⃣ कौन सा समर्पण समारोह मनाए❓ संस्कार परिवर्तन कैसे करें❓ दोनों की विधि किन शब्दों में बापदादा ने बताई❓
4️⃣किन बातों के लिए आज अव्यक्त बापदादा ने मना किया है ❓
*5️⃣रिक्त स्थानों की पूर्ति करें*
1. अभी ➖➖इसी अनुभव में चलो कि मैं ➖➖सो ➖➖ हूं।
2. ➖➖श्रेष्ठ आत्माओं के पास➖➖ आने की हिम्मत नहीं रख सकती।
3. आप औरों को ➖➖ दिखाने के, ➖➖ का ➖➖देने निमित्त सहारा बनो तो ➖➖का किनारा स्वत: ही हो जाएगा।
4. ➖➖में ➖➖का चित्र और आपकी ➖➖से बाप का ➖➖दिखाई दे।
*ओम शांति*
🪔 *27 जून 2020* 🪔
🦅 *स्वमान: मैं कर्मबंधनमुक्त आत्मा हूं।* 🦅
⛓️ कर्मों के बंधन कहीं संबंधों, बीमारियों, समस्याओं वा कहीं पुराने संस्कारों के रूप में प्रकट होते हैं। परंतु जितना *ज्ञान और योग बल* हो कर्मबंधन चुकतु होते जाएंगे।
⛓️इसके लिए *ईश्वरीय धारणाओं* का महत्व रखना है। जितने *हल्के* होंगे उतने बंधन कम होंगे।
⛓️ आत्मा को अब सबको भूल जाना है, एक बाप को ही याद करना है। हमारा मात-पिता *सब कुछ बाबा* ही है। उनको ही याद करना है।
🪔 *दिनचर्या* 🪔
♠️ *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवाइज करें।
♠️ *5:30 से 6:00 बजे*
अनुभव करें अब इस जूती को छोड़ना है। जैसे सर्प🐍 पुरानी खाल छोड़ नई लेते हैं। यह तो सड़ी हुई छी-छी खाल है, नई खाल सतयुग में लेंगे।
♠️ *6:00 से 6:30 बजे*
मेरे बाबा *सर्व संबंधों* से मेरे साथी हो गए हैं। *रूहानी आशिक* बन बिलवेड मोस्ट बाबा को माशूक के रूप में अनुभव करें।
♠️ *6:30 से 7:30 बजे*
*अव्यक्त फरिश्ता* बन में बापदादा के साथ मिलकर नर्क को स्वर्ग बनाने की मन्सा सेवा करें।
🪔 *मुरली से प्रश्न*🪔
♠️ *27 जून 2020* ♠️
1️⃣बंधन कम करने की युक्ति क्या है❓
2️⃣ कौन सी एक बात लाखों रुपयों की है❓
3️⃣ घड़ी-घड़ी के घड़ियाल अर्थात क्या ❓
4️⃣ईश्वरीय सभा का कायदा क्या है❓
5️⃣ *रिक्त स्थानों की पूर्ति करें:*
I. जो ➖➖वाले होंगे वह कोई ➖➖ में सजाएं थोड़ी भोगेंगे।
II. जितना हो सके ➖➖को ➖➖करना है और ➖➖खुशी से ➖➖ है।
III. ➖➖बैठने का मुख्य कारण ➖➖की ➖➖है।
IV. बाप को ➖➖हो ➖➖करना चाहिए।
V. अब इस ➖➖को ➖➖ है।
यह तो ➖➖हुई खाल है।
VI. ➖➖, ➖➖ एक चाहिए।
ओम शांति
🎯 *26 जून 2020* 🎯
🍭 *स्वमान: मैं स्वदर्शन चक्रधारी हूं।* 🍭
🔄 स्वयं भगवान, सृष्टि के आदि-मध्य-अंत के ज्ञाता ने अपना टाइटल मुझ आत्मा को दे दिया है । मुझे भी आप समान स्वदर्शन चक्रधारी बना दिया है।
🔄मैं आत्मा साइलेंस बल वाली शांत स्वरूप अपने ब्राह्मण स्वरूप में संपूर्ण पवित्र हूं। सारी दुनिया को बाप का परिचय देने की जिम्मेवार हूं ।
🔄मैं ही ब्राह्मण सो देवता बन विकर्माजीत ऊंच ते ऊंच पद के अधिकारी हूं।
🔄 दाता का बच्चा संपन्न आत्मा बन फरिश्ता बन सर्व को दे रहा हूं।
🔄तो आइए, आज सारा दिन अपने ऊंच ते ऊंच विशेष पार्ट को स्मृति में रखते स्वदर्शन चक्रधारी बाबा को की सर्व शिक्षाओं को, आशाओं को धारण करते चले।
🎯 *दिनचर्या* 🎯
🟡 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन करें और कर्मों में ध्यान रखने योग्य पॉइंट्स अपने प्रति नोट करें।
🟡 *5:30 से 6:00 बजे*
स्वदर्शन चक्रधारी बन चक्र लगाए।
🟡 *6:00 से 6:30 बजे*
अपने लक्ष्य तरफ नजर रखते बिंदु बिंदु को देखते जाए, सब बातों के विस्तार को समेट ले।
🟡 *6:30 से 7:30 बजे*
तृप्त आत्मा बन निर्विघ्न, इच्छा मात्रम अविद्या स्थिति का अनुभव करते, दाता का बच्चा बन दु:खी, रोगी, गरीब आत्माओं को गुण और शक्तियों का दान दे।
ओम शांति
🇲🇰 *मुरली से प्रश्न* 🇲🇰
🎯 *26 जून 2020* 🎯
1️⃣शांति का वर्सा क्या है और उसमें क्या-क्या आ जाता है ❓
2️⃣ब्राह्मण बच्चों को घर के लिए क्या श्रीमत मिली❓
3️⃣ बुद्धि में अच्छी सी कौन सी बात याद रखनी चाहिए❓
4️⃣विक्रमाजीतबन ऊंच पद पाने की विधि क्या है❓
5️⃣ *रिक्त स्थानों की पूर्ति करें*
1. तुम ➖➖का सारा ➖➖है ➖➖पर।
2. किसको ➖➖का रास्ता बताना इन जैसा ➖➖ कोई नहीं।
3. ➖➖ के बच्चे होने के कारण तुम ➖➖ हो गए।
4. अभी तुम बच्चों को ➖➖करनी है ➖➖ की।
5. ➖➖वा ➖➖यदि है तो उसका कारण है ➖➖ संकल्प।
*ओम शांति*
💗 *25 जून 2020*💗
💕 *स्वमान: मैं ईश्वरीय कुटुंब का सदस्य हूं।* 💕
💗 सतगुरु बाबा अपनी किरणों से, दृष्टि से , वरदानों से हम आत्माओं को भरते हैं।
💗यह निराला ईश्वरीय कुटुंब है जिसमें हर आयु वाला, वर्ग वाला पढ़ता है।
💗यहां केवल दो ही रिश्ते हैं: माता-पिता और बच्चे।
💗मामा, चाचा, काका ...सब पूरा हुआ।
💗आत्माएं भाई-बहन या भाई-भाई है।
💗 यह वंडरफुल छोटा सा भी है और बेहद सृष्टि का परिवार है।
💗 हमारा बाबा कभी दादा, कभी बाप... कभी ब्रह्मा बाबा भाई, कभी दादा, कभी बाप..
मम्मा भी माँ भी है तो ब्रह्मा की बेटी भी है।
💗यह अनोखा, अलौकिक परिवार लौकिक परिवार के गम को भुला देता है।
💗तो आज अलौकिक परिवार, अपना अलौकिक जन्म याद रखना है।
💗 हमारे तीन बाप हैं तीनों से वर्सा, पालना मिलती है।
🌹 *दिनचर्या*🌹
मुरली रिवाइज करते जिनके भी साथ हम रहते हैं उनसे फिलिंग ले कि हम ईश्वरीय कुटुंब के सदस्य हैं। इनका पार्ट, इन के डायलॉग कैसे भी हो लेकिन है तो मेरे ईश्वरीय परिवार के सदस्य❗
🌹 *5:30 से 6:00 बजे*
अपने को देह से न्यारा कर स्वयं को आत्मिक स्मृतियों में ले जाए। मैं आत्मा निराकार परमात्मा की संतान हूँ।
🌹 *6:00 से 6:30 बजे*
मैं लाइट के शरीर में फ़रिश्ता अलौकिक मात-पिता बाबा की पालना ले रहा हूं।
🌹 *6:30 से 7:30 बजे*
मैं मास्टर मम्मा, मास्टर जगत पिता बन विश्व को पालना दे रहा हूँ।
🌹 *मुरली से प्रश्न*🌹
🌸 *25 जून 2020*🌸
1️⃣ बाबा वृक्षपति है , कैसे ❓
2️⃣ऊंचे ते ऊंच पढ़ाई छोड़ने का कारण और निवारण❓
3️⃣ बच्चों को कौन सी आदत पड़ जानी चाहिए ❓
4️⃣वर्सा पाने की मुश्किलात क्यों आती है❓
5️⃣ स्वर्ग में क्या नहीं होता❓
6️⃣ दो प्रकार की नदियां कौन सी होती है❓
7️⃣ किसकी एंड नहीं होगी❓
8️⃣ अकलमंद बच्चे क्या करेंगे ❓
9️⃣जो बच्चे बाप के मददगार बनेंगे उन्हें क्या मिलेगा❓
ओम शांति
🦚 *24 जून 2020*🦚
🌟 *स्वमान: मैं सरस्वती पुत्र/पुत्री हूं* 🌟
🌷 *मम्मा के कदम पर कदम रख उन्हें पूरा फॉलो करना है।*
🌷 *जिस ऊंची दृष्टि से मीठी मम्मा बापदादा को देखते हैं, उसी दृष्टि की ऊंचाई से मुझे भी बापदादा को देखना है।*
🌷 *मम्मा के समान संपूर्ण स्पष्टता से ज्ञान को समझ उसे निश्चय और स्पष्टता से निर्भय होकर अन्य आत्माओं को यह ऊंचा ज्ञान देना है।*
🌷 *तो आज विशेष सारा दिन आज की साकार मुरली रिवाइज करते मम्मा की मीठी स्मृतियों में रहना है। उनके साथ के अनुभव, उनकी शिक्षाएं आज विशेष सुननी है, पढ़नी है।*
🌷 *मुरली से प्रश्न*🌷
🦚 *24 जून 2020*🦚
1️⃣ आज की मुरली में मम्मा ने बाबा की क्या महिमा सुनाई❓
2️⃣ पोतामेल में विशेष क्या चेकिंग करने को मम्मा ने कहा ❓
3️⃣किस इस बात पर जोर देने को मम्मा ने कहा❓
4️⃣ विजय माला में पिरोना अर्थात क्या❓
5️⃣ सदा अचल-अडोल रहने की विधि क्या है❓
🌷 *मुरली से प्रश्न*🌷
🌸 *23 जून 2020*🌸
1️⃣ बाबा ने अपनी चेकिंग के कौनसे पॉइंट्स बताएं❓
2️⃣ खुशबूदार फूल कैसे बने❓
3️⃣ सतयुग में हम क्या नहीं ले जाते और क्यों❓
4️⃣ *रिक्त स्थानों की पूर्ति करें*
A. जितना ➖➖होती जाएगी तो समझेंगे अभी हम ➖➖रहे हैं।
B. जो अच्छे-अच्छे➖➖ लाएंगे वह अच्छा ➖➖जाएगा।
C. तुम बच्चों को➖➖ पर ➖➖है। बाप भी बच्चों को ➖➖करते हैं ना।
D. यह बाप तो कहते हैं मैं ➖➖हूं।
E. संगम युग पर बाप द्वारा सभी बच्चों को ➖➖, ➖➖और ➖➖रहने का वरदान प्राप्त होता है।
ओम शांति
😇 *22 जून 2020* 😇
🧚♀️ *स्वमान: मैं सुखदाई फरिश्ता हूं* 🧚♀️
✨ सुख के सागर *भगवान की संतान* मैं सुख स्वरूप आत्मा हूं ।
✨ दु:ख-अशांति के वातावरण में भी मेरा *आंतरिक सुख स्वरूप, आनंद स्वरूप* मुझे खुशी देता है।
✨मैं फरिश्ता सुख के सागर से कंबाइंड हो उससे *एवर हैप्पी* का वरदान प्राप्त करता हूं और अपने *खुशी की चमक* से दु:ख-उदासी के नीरस वातावरण में रोशनी पैदा कर सकता हूं।
✨ तो आज अपने ह्रदय में *अपार सुख* को भरते हुए अपने फरिश्ता स्वरूप में स्थित होंगे।
✨अपने ईश्वरीय प्राप्तिओं से आनंदित होते चारों ओर *खुशी की लहर* फैलाएंगे।
✨ मम्मा-बाबा के संग भक्तों को *वरदान* देंगे, *साक्षात्कार* कराएंगे।
🧚♀️ *दिनचर्या* 🧚♀️
👼 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन करते *अपने प्रति चेकिंग* के पॉइंट जो विशेष आज की मुरली में आए हैं उनकी लिस्ट📝 बनाएं।
👼 *5:30 से 6:00 बजे*
*पुरानी दुनिया से वैराग्य, नफरत* आए उसके कुछ प्रैक्टिकल पॉइंट्स लिखें।✍🏻
👼 *6:00 से 6:30 बजे*
*अशरीरी* होने की ड्रिल करें। पांच भिन्न-भिन्न विजन बनाएं।
👼 *6:30 से 7:30 बजे*
बापदादा के साथ मिलकर दु:ख और उदासी के वातावरण को *परिवर्तन* करने की सेवा करें।
👼 *मुरली से प्रश्न*👼
🌷 *22 जून 2020*🌷
1️⃣ हम संगम युग पर क्यों हैं❓
2️⃣ महान सौभाग्यशाली कौन है❓
3️⃣ अपने साथ कौन-सी बातें करनी है और उसका लाभ क्या होगा ❓
4️⃣आज की मुरली में बुद्धि के लिए जो महावाक्य आए वह लिखें❓
5️⃣कौन-सी बात के लिए बाबा ने कहा यह घोटते रहो और क्यों❓
ओम शांति
🍀 *21 जून 2020* 🍀
💎 *स्वमान: मैं मास्टर सर्वशक्तिमान हूं* 💎
भगवान सर्वशक्तिमान ने हमें अनंत शक्तियां प्रदान की है:
💥 माया को जीतने की शक्ति
💥श्रेष्ठ कर्म करने की शक्ति
💥पावन बनकर अन्य आत्माओं को पावन बनाने की शक्ति
💥हर हाल में खुश रहने की शक्ति ...
आप ज्ञान की शक्ति ले ऐसे शक्तिशाली वृत्ति और वायुमंडल बनाओ जो थोड़े समय में चारों ओर खुशी की लहर, सृष्टि के श्रेष्ठ भविष्य की लहर बहुत जल्दी से जल्दी फैल जाए।
🍀 *दिनचर्या* 🍀
💎 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन करते अपने प्रति एक हफ्ते का प्रैक्टिकल होमवर्क निकाले।
💎 *5:30 से 6:00 बजे*
आज की मुरली के वरदान पर चिंतन कर अपने प्रति कोई दृढ़ संकल्प ले।
💎 *6:00 से 6:30 बजे*
मैं संस्कार मिलन की रास करने वाली गोल्डन स्थिति वाली, गोल्डन लाइट की गोल्डन दुनिया अपने चेहरे चलन द्वारा दिखाने वाली, विजयी आत्मा हूं : इस स्थिति की गहरी अनुभूति करें।
💎 *6:30 से 7:30 बजे*
मैं भृकुटि आसन पर विराजमान, परमात्म-शक्तियों से संपन्न, सर्वश्रेष्ठ राजयोगी आत्मा, कर्मेंद्रिय जीत विकर्माजीत हूँ: इस स्थिति में रह पावरफुल वाइब्रेशन बापदादा के साथ मिल सारे विश्व में फैला रही हूं।
🍀 *मुरली से प्रश्न* 🍀
*21 जून 2020*
1️⃣ बापदादा किन बच्चों के गीत गाते हैं ❓कौन सी मुबारक देने आए हैं❓
2️⃣ गोल्डन जुबली का गोल्डन संकल्प कौन सा है ❓
3️⃣गोल्डन दुनिया के खुशी की लहर विश्व तक पहुंचे उसकी क्या विधि बताइए , विस्तार से लिखें❓
4️⃣ *रिक्त स्थानों की पूर्ति करें:*
i. सभी बच्चों को बापदादा सदा ➖➖सदा ➖➖हर कार्य में सदा ➖➖भव का वरदान दे रहे हैं।
ii. मेजॉरिटी ➖➖और ➖➖यह अनुभव का ➖➖ले गए।
iii. देखना अर्थात ➖➖, ➖➖ अर्थात ➖➖।
iv. आप सदा ➖➖ में रह औरों को➖➖ से, ➖➖ से आत्मिक मान देते चलो।
v. तो ➖➖और ➖➖ यही सदा ही ➖➖बनाती है।
ओम शांति
🔮 *20 जून 2020* 🔮
🦚 *स्वमान: मैं संपूर्ण पवित्र आत्मा हूं* 🦚
🌞 पवित्रता का सागर बाबा आया है हमें आप समान संपूर्ण पवित्र बनाने ताकि हम उसका प्रकाश अपने में समा कर पूरे विश्व में फैला सके।
🌞मुझ संपूर्ण पवित्र आत्मा को *सुनने की पवित्रता* भी धारण करनी है: कोई भी फालतू बातें कान से सुनने नहीं है।
🌞 *मुख की पवित्रता* पर भी ध्यान देना है: झरमुई-झगमुई नहीं करनी है। फलाना ऐसा है, इनमें यह है... फालतू बातें नहीं करनी है।
🌞 मेरा बाबा तो सदैव प्योर (Pure) है, वह आते हैं प्योर बनाने। ज्ञान की बातों के सिवा और कोई बात मुख से नहीं निकलने है। मुख से सदैव रतन ही निकालने है। ज्ञान की बातों के सिवाय बाकी है पत्थर मारना।
🌞तो चलिए, पवित्रता के सूर्य शिवबाबा से ऐसा प्रकाश स्वयं में भरे जो अपवित्रता के सारे Germs (कीटाणु) नष्ट हो जाए। तो आज विशेष सुनने, बोलने (कानों की, मुख की) पवित्रता पर अटेंशन देंगे।
🦚 *दिनचर्या* 🦚
🌷 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन करते *याद* और *सेवा* के पॉइंट्स विशेष नोट 📝करें।
🌷 *5:30 से 6:00 बजे*
*विस्तार को सार* में सेकंड में समा लेने के लिए पांच प्रेक्टिकल अनुभव युक्त पॉइंट्स लिखें✍🏻
🌷 *6:00 से 6:30 बजे*
आत्मा *सजनी बन शिव साजन* की याद में स्वयं को बेहद विश्व की बादशाही सुख, शांति, पवित्रता संपन्न राज्य करता देखें।
🌷 *6:30 से 7:30 बजे*
*शिवशक्ति* बाबा के साथ कंबाइंड हो परमधाम में बिंदु बन बिंदु के साथ बैठ ऊपर से नीचे साकार सृष्टि तक सर्व शक्तियों का सकाश दे।
🌷 *मुरली से प्रश्न* 🌷
🦚 *20 जून 2020* 🦚
1️⃣हम कैसे ट्रांसफर हो रहे हैं❓
2️⃣जबकि हम देवता बनते हैं तो किन बातों के लिए मना है ❓
3️⃣याद से और चक्र को जानने से प्राप्ति क्या होगी❓
4️⃣सर्विसेबुल बच्चों की निशानियां क्या है❓
🔮 *रिक्त स्थानों की पूर्ति करें*:
1. तुम ➖➖के लिए ➖➖बन जाएंगे।
2. ➖➖में पहले पहले यह ➖➖का ➖➖दिखाना चाहिए।
3.यहां हम ➖➖को ➖➖आप ➖➖ बना रहे हैं।
4. वह ➖➖तो ➖➖है।
5. ➖➖बहुत ➖➖हो जो ➖➖ने हाथ पकड़ा है ।
6. अभी हम ➖➖हैं, फिर ➖➖बनेंगे तो ➖➖ हो जाएगी।
*ओम शांति*
💎 *19 जून 2020*💎
🌳 *स्वमान: मैं धैर्यवान आत्मा हूं* 🌳
🔮बाबा हमें पतित से पावन बना रहे हैं। यह सफर करते बीच बहुत मुश्किलें आती हैं , सुख-दुख निंदा-स्तुति सब सहन करना पड़ता है, माया का पुराने संस्कारों का विरोध होता है....
परंतु बाबा कहते बच्चे *धीरज धरो क्योंकि* :
✌🏻 अभी तुम्हारे जन्म जन्मांतर के *दु:ख दूर होने हैं*
✌🏻 अभी दु:ख का पार्ट पूरा होता है, *सुख का पार्ट शुरू* होता है
✌🏻 दु:ख हरने वाला *बाप हमारे साथ* हैं
✌🏻अज्ञानी मनुष्य चिल्लाएंगे, तुम खुश होते हो कि *एक सदधर्म की स्थापना* होती है
✌🏻 बाप पतित-पावन है, उसकी याद करते रहेंगे तो *स्वर्ग में जरूर आएंगे* ।
🔮 तो अब धीरज धरना है। बाप, ऊंच पद और स्वर्णिम दुनिया को याद करते इतना सुख और आनंद में समा जाए जो कोई दु:ख प्रभाव ना डालें ।
🌳 *दिनचर्या* 🌳
💎 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन करते महावाक्यों से *सावधानियों* के पॉइंट निकाले📝।
💎 *5:30 से 6:00 बजे*
*रुठने के संस्कार* को संपूर्ण परिवर्तन करने की विधि चिंतन करके लिखें।✍🏻
💎 *6:00 से 6:30 बजे*
*5* स्वरूपों का अभ्यास
💎 *6:30 से 7:30 बजे*
*शुभचिंतक* बन श्रेष्ठ संकल्पों के खजाने द्वारा मैं फरिश्ता बापदादा के साथ वतन से सर्व ब्राह्मण परिवार को शक्तियों का, प्यार का, धैर्यता के गुण का सकाश दे रहा हूं । रूठे हुए ब्राह्मण वापिस *यज्ञ-स्नेही* बन रहे हैं।
🔮 *मुरली से प्रश्न*🔮
💎 *19 जून 2020*💎
1️⃣ बच्चों को किस बात में कोई दु:ख नहीं होना चाहिए❓
2️⃣ आज मुरली में क्या वार्निंग मिली❓
3️⃣ भगवान पढ़ाते हैं फिर इतने थोड़े क्यों आते हैं❓
4️⃣ बाबा का वंडरफुल पार्ट क्या है
5️⃣शुभचिंतक आत्मा की तीन विशेषताएं बताएं❓
🌳 *रिक्त स्थानों की पूर्ति करें:*
1. सिवाय ➖➖के कोई को ➖➖न सके।
2. अभी तुम यहां➖➖ के लिए ➖➖हो ।
3. अच्छा यह तो ➖➖ करो और ➖➖ अपने को आत्मा समझो , एक बाप को याद करो ।
4. तुम बच्चों को ➖➖, ➖➖, ➖➖ करना है।
5. ➖➖ को ➖➖से झट ➖➖मिल जाएगी।
🌲 *मुरली से प्रश्न*🌲
🦚 *18 जून 2020*🦚
1️⃣ कौन-सी बातें ब्रह्मा के बारे में कोई नहीं जानते❓
2️⃣ दो पॉइंट्स आज की मुरली से बताएं जो सिद्ध करें कि परमात्मा सर्वव्यापी नहीं है❓
3️⃣ क्या सोचे जो खुशी में गुदगुदी हो❓
4️⃣ आज के मुरली में बुद्धि का काम कौन सा बताया❓
5️⃣ बाबा राय देने के लिए किन तीन बातों की जांच करेंगे❓
6️⃣ बाप टीचर सतगुरु तीनों संबंध की मीठी याद के 3 वाक्य लिखें आज की मुरली से❓
🌻 *रिक्त स्थानों की पूर्ति करें* 🌻
1. मुझ ➖➖ में सारा ➖➖भरा हुआ है।
2. बाबा हमने ➖➖ अपना ➖➖बनाया है।
3. यह तो ➖➖ का ➖➖, ➖➖का ➖➖है, इनसे कितना हम को ➖➖मिलता है।
4. ➖➖बनने के लिए याद में जरूर रहना चाहिए।
5. ➖➖ की ➖➖ द्वारा व्यर्थ बातों के स्टॉक को समाप्त करो।
*ओम शांति*
🌻 *18 जून 2020*🌻
🦚 *स्वमान: मैं ट्रस्टी हूं* 🦚
🌲आज की दुनिया में चिंताओं का बोझ है। चिंता होती है मेरेपन की। बाबा हमें मेरे को तेरा करना सिखाते हैं।
🌲 ऐसा बाबा हमारे लिए आया है तो खुशी में गुदगुदी होती है।
🌲बाबा को कहते हैं: बाबा, हमने आपको अपना वारिस बनाया है। बाबा को वारिस बनाना माना अपना सबकुछ एक्सचेंज करना।
🌲 वारिस बनाकर फिर शरीर निर्वाह भी करना है। ट्रस्टी समझ कर चलना है।
🌲सिर्फ चेक करना है:
*अ)* धन पाप कर्म में तो खराब नहीं हो रहा ?
*ब)* पुण्य में लग रहा है ?
*क)* सर्विस में अर्थ यूज़ हो रहा है ?
🌲तो आइए, कर्मों की गति को समझते हुए धन का सदुपयोग करें। जल्दी से कर्म बंधनों से मुक्त हो जाए।
🦚 *दिनचर्या*🦚
🌻 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवाइज करते भिन्न-भिन्न *संबंधों के अनुभव* कराने वाले महावाक्य नोट करें।
*5:30 से 6:00 बजे*
कौन-कौन से *स्मृतियों का स्विच* ऑन करने से मूड ऑफ हो नहीं सकती ? अपने पर्सनल अनुभव से लिस्ट बनाएं।📝
🌻 *6:00 से 6:30 बजे*
_बाबा हमको तो सिवाय आपके और कोई को याद नहीं करना है , मैं आत्मा बलिहार जाऊं आप पर बाबा। आप बहुत लवली है।..._ इस स्थिति का *मीठा अनुभव* करें।
🌻 *6:30 से 7:30 बजे*
वतन में फरिश्ता बन सतगुरु बाबा से *खुशी का वरदान* ले अपना खुशी का स्टॉक😇🙂😌 भरपूर कर भयभीत, उदास, निराश आत्माओं को खुशी का दान दे।
*ओम शांति*
🏵️ *17 जून 2020*🏵️
🪔 *स्वमान : मैं संतुष्टमणि हूं* 🪔
बाबा ने हमारी *सर्व आशाएं पूर्ण* की है। हमारे अंदर *सुख-चैन, संतोष* आया है। स्वयं प्राप्तियों से भरपूर होकर हम संतुष्ट होते हैं। परंतु कई बार दूसरों के अवगुण मन में निराशा और असंतोष पैदा करते हैं। अब इस सब्जेक्ट में भी पास होने के लिए बाबा हमें *त्रिकालदर्शी* बनाते हैं। जिससे:
🔹 हम हर आत्मा की कमजोरी को *परखते* हैं
🔹 उनकी कमजोरी स्वयं में धारण नहीं करते
🔹 कल्याणकारी स्वरूप से कमजोरी रूपी *कांटे को फूल* बना देते हैं
🔹जिसके प्रति सब निराशा दिखाएं ऐसे के प्रति भी *आशा के दीप* जलाते हैं
🔹दिलशिकस्त को *शक्तिमान* बना देते हैं ।
तो चलिए अपने ऐसे *महान कर्तव्य* को जानते-मानते हुए संतुष्टमणि बने और औरों को बनाएं।
🏵️ *दिनचर्या*🏵️
🪔 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन करते अपने और बाबा के *टाइटल्स* निकाले।
🪔 *5:30 से 6:00 बजे*
परीक्षा के समय प्रतिज्ञा याद आए- उसके लिए कुछ *युक्तियां* बताएं, चिंतन कर लिखें✍🏻।
🪔 *6:00 से 6:30 बजे*
मैं आत्मा बाबा का *लाडला* बच्चा *नूरे-रत्न* , बाबा ने मुझे अपना बनाया है तो मैं आत्मा उनकी हूं ...ऐसे याद में रहते दूर होते भी *साथ* हूँ.... इसकी अनुभूति☺️🥰 करें।
🪔 *6:30 से 7:30 बजे*
श्री श्री बापदादा के साथ मिलकर संसार के महामंडलेश्वरों, धर्मनेताओं, धर्मसत्ता वालों को *दूर देश* और *दूरदेश-निवासी*🇲🇰 का परिचय दें।
🏵️ *मुरली से प्रश्न*🏵️
🪔 *17 जून 2020*🪔
1️⃣ सतयुग में किस बात के कहने की दरकार नहीं❓
2️⃣सारा खेल कैसे बना हुआ है ❓
3️⃣पांडवों का पुरुषार्थ क्या है❓
4️⃣सच्चे सच्चे ब्राह्मणों का सेवा से संबंधित टाइटल क्या है और वह क्यों मिला ❓
5️⃣कौन से श्रेष्ठ कर्तव्य से परोपकारी, संतुष्टमणि का वरदान प्राप्त होता है ❓
*6️⃣रिक्त स्थानों की पूर्ति करें*
1. जो भी ➖➖में रहते हैं, वह सदैव ➖➖में हैं।
2.➖➖ कहा ही जाता है ➖➖को।
3.➖➖एक बाप को ➖➖करते रहो। यही ➖➖ है।
4. जिन ➖➖के हम ➖➖थे वह अभी खुद बन रहे हैं।
5. तुमको ➖➖करना है ➖➖को।
6. ➖➖के समय ➖➖ याद आए तब ➖➖ होगी।
*ओम शांति*
🔮 *16-6-2020*🔮
💖 *स्वमान: मेरा तो एक दूसरा ना कोई*💖
🇲🇰 बाबा मिला सब कुछ मिला! *पाना था सो पा लिया* , अब कुछ चाहिए नहीं !!
🇲🇰जो ज्ञान सागर है, जो पतित-पावन है, जो सृष्टि का बीज है, वह हमें अमरकथा, सत्यनारायण की कथा सुनाते हैं!!
🇲🇰 जिनकी याद से::
🔹 विकर्म विनाश होते हैं
🔹हम पुरुषोत्तम बनते हैं
🔹हम मनुष्य से देवता, राजाओं का राजा बनते हैं
🔹पतित से पावन बनते हैं
🔹काल पर जीत पाते हैं
🔹कर्म इंद्रियां शीतल हो जाती है
🔹नर से नारायण बनते हैं
🇲🇰तो चलिए उस एक की यादों में मग्न होने के लिए आत्मअभिमानी होने की मेहनत करें। हम आत्मा है, बेहद के बाप के बच्चे हैं।
💖 *दिनचर्या*💖
❣️ *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन करते , अपने को आत्मा समझते *आत्मिक स्थिति* के पॉइंट्स 📝 निकाले ।
❣️ *5:30 से 6:00 बजे*
*इच्छा मात्रम अविद्या* की स्थिति का अर्थ और लाभ पर चिंतन कर लिखें।✍🏻
❣️ *6:00 से 6:30 बजे*
*बिंदु*🔅 स्मृति में स्थित हो आत्मा परमात्मा में समाएं, गुणों के *सिंधु* 🌊को महसूस करें।
❣️ *6:30 से 7:00 बजे*
सुक्ष्मवतन वासी🧚♀️ बन कर्मेंद्रियों की *दरबार* लगाए उन्हें आर्डर👉🏻 करें ।
❣️ *7:00 से 7:30 बजे*
बाबा के साथ पांचों तत्वों , भक्तों, बीमारों को🌏 *सकाश* दें।
💖 *मुरली से प्रश्न*💖
🇲🇰 *16-6-2020* 🇲🇰
❣️ *एक वाक्य में उत्तर लिखिए*
1️⃣ आज पढ़ाई के बारे में क्या समझाया❓
2️⃣ सवेरे-सवेरे उठकर क्या करो❓
3️⃣ बाप सर्वशक्तिमान है, कैसे❓
4️⃣ पुराने भक्तों और कम भक्ति करने वालों में अंतर क्या है❓
5️⃣ बृहस्पति की दशा बैठने की निशानी क्या है❓
6️⃣ जिन बच्चों का योग यथार्थ है उनकी निशानी क्या होगी❓
❣️ *रिक्त स्थानों की पूर्ति करें*
1️⃣ अभी तुम➖➖ पर हो , इस ➖➖में बिल्कुल रहना नहीं है।
2️⃣➖➖ही है जो अपने ➖➖को बिल्कुल नहीं जानते।
3️⃣➖➖के पास➖➖ का ➖➖चढ़ाते हैं।
4️⃣➖➖भी ब्राह्मण ही था , ➖➖नहीं कहेंगे।
5️⃣ अब फिर ➖➖कहते हैं ➖➖महाशत्रु है।
*ओम शांति*
💠 *15-06-2020* 💠
✈️ *स्वमान: मैं बेहद की वैरागी आत्मा हूं*✈️
⚜️ अब हमें स्मृति आई है कि हम *शांतिधाम के रहवासी* हैं। यहां आए हुए लंबा टाइम हो गया । अब इस दुनिया में दिल लगता नहीं , अपना घर खींचता है। पुरानी देह, पुरानी दुनिया से दिल उपराम है। इसलिए:
☝🏻 हम *झरमुई-झगमुई नहीं* कर सकते।
☝🏻 धंधे-धोरी में रहते भी *हल्के*, *उपराम* रहेंगे।
☝🏻 पुरानी दुनिया को देखते भी *याद नए को* करेंगे।
☝🏻 इस दुनिया की कोई भी चीज से *मोह नहीं* लगाएंगे।
☝🏻 पापों से मुक्त होने का पूरा *पुरुषार्थ* करेंगे।
✈️ *दिनचर्या*✈️
🏵️ *10:00-12:00*
_मुरली रिवीजन_ करते निराकार स्वरूप , ब्राह्मण स्वरूप और देवता स्वरूप की स्मृति दिलाने वाले पॉइंट्स निकाले ।
🏵️ *5:30-6:00*
_*मैं और मेरे पन का त्याग ही बड़े से बड़ा सूक्ष्म त्याग है*_ - इस महावाक्य को अपने से लगाते, चिंतन कर, मुझे इसे कैसे यूज करना है- वह पॉइंट्स निकाले।
🏵️ *6:00-6:30*
*जिन्न* बन शांतिधाम से सुखधाम और शांतिधाम से संगमयुग पर अवतार - यह *ड्रिल* करें और माया के जिन्न का खात्मा करें। (कम से कम 3 बार दोनों ड्रिल)
🏵️ *6:30-7:30*
मैं भगवान के श्रेष्ठ कार्य में *मददगार* आत्मा हूँ और सारे विश्व का बापदादा के साथ चक्र लगाते *देवता* घराने की आत्माओं को अपनी *राजधानी की याद* दिला रही हूं।
🏵️ *मुरली से प्रश्न* 🏵️
💠 *15-06-2020* 💠
1️⃣आज बाबा ने ध्यान में रखने योग्य कौन-सी बातें बताई❓
2️⃣ आत्मा परमात्मा की कौन सी महिमा समान है उस गुण पर बाबा ने क्या-क्या समझाया❓
3️⃣ आज की मुरली में स्वर्ग से संबंधित जो महावाक्य आए वह निकालें ❓
4️⃣ *Match the following:* (🅰️➖🅱️)
🅰️
1. अभी तुम संगमयुग पर बैठे हो। यह बुद्धि में रहता है- हम जा रहे हैं शांतिधाम।
2. सृष्टि को रचने वाला नहीं कहेंगे।
3. सब कुछ भुलाए अपनी राजधानी की याद दिलाना।
4. स्वदर्शन चक्र घड़ी घड़ी याद आना चाहिए।
5. इस रूहानी धंधे में लग जाओ, जिन्न बन जाओ ।
🅱️
A. बच्चों का काम ही यह है।
B. यही मन्मना भव है।
C. माया रुपी जिन्न से बचने के लिए बाप कहते हैं।
D. यह बुद्धि में रहने से तुमको खुशी होगी, स्मृति रहेगी ।
E. बाप ही स्वर्ग का रचयिता है।
ॐ शांति
💠 *14-06-2020* 💠
💖 *स्वमान: मैं संपन्न और संपूर्ण आत्मा हूं।* 💖
😇 प्यार के सागर के प्यार ने हमें मालामाल किया है। *अब हमारी बारी* है- अपने संपन्न और संपूर्ण स्वरूप से प्यार के सागर का दर्शन दुनिया को कराए।
😇सब हदें तोड़ दे, बेहद के परिवर्तन से बेहद *लाइट-माइट हाउस बने* ।
😇इसके लिए *आज से ही* छोटी-छोटी बातों में समय-संकल्प गंवाना बंद कर दे।
😇 *संगठन* में रहते उनके कमजोर पुरुषार्थ की नकल ना कर उन्हें अपना महान संग दे।
😇 *उमंग-उत्साह* को तरोताजा रखें।
😇हर *श्रीमत* को पूरा महत्व देकर जीवन में उतारें।
😇यह अंतिम घड़ीयां केवल संपन्न-संपूर्ण बनने की *धुन* लगा दें। और कुछ नहीं, बस।
💖 *दिनचर्या* 💖
💠 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन करते बापदादा ने जो-जो *प्रैक्टिकल* करने को कहा उसके पॉइंट्स अपने प्रति विशेष नोट करें।
💠 *5:30 से 6:00बजे*
आज की मुरली से अपने प्रति प्वाइंट्स धारण करने के लिए *दृढ़ संकल्प* करें कि किन-किन बातों में मुझे सोचना और करना समान करना है, चिंतन कर लिखें।
💠 *6:00 से 6:30 बजे*
याद के बंधन में बंधने वाली, सदा याद और सेवा साथ करने वाली, *त्यागी, तपस्वी,* *नष्टोमोहा* स्थिति वाली मैं आत्मा हूं- इसका अनुभव करें।
💠 *6:30 से 7:30 बजे*
मैं *मास्टर दु:खहर्ता-सुखकर्ता* का पार्ट बापदादा के साथ बजाते, अपनी रचना के दु:ख-अशांति की समस्या को समाप्त कर, *महादान-वरदान* दे रहा हूं।
💠 14-06-2020💠
☘️ *मुरली से प्रश्न* ☘️
1️⃣बापदादा बच्चों का कौन-सा श्रेष्ठ स्वरूप देखना चाहते हैं❓
2️⃣ नंबर वन में आने, रेस करने और चांस लेने के बारे में क्या कहा❓
3️⃣ संगठन का फायदा और नुकसान क्या बताया❓
4️⃣ *रिक्त स्थानों की पूर्ति करें*:
1. बापदादा ➖➖ अमूल्य ➖➖का ➖➖बनाने चाहते हैं।
2. जहां ➖➖है, वहां ➖➖आ ही जाता है।
3. ➖➖ही बेहद की ➖➖में सफल होंगे ।
4. ऐसा नया ➖➖ निकालो जिससे ➖➖और ➖➖ समान हो।
5. हर ➖➖करने के पहले यह लक्ष्य रखो कि मुझे स्वयं को ➖➖बनाए ➖➖बनाना है ।
6. ➖➖और ➖➖ सदा साथ है ही।
💎 *13 जून 2020*💎
⚜️ *स्वमान: मैं ब्राह्मण सो देवता हूं* ⚜️
🎀 हम आत्माएं संगम पर शुद्र से ब्राह्मण और ब्राह्मण से देवता बनते हैं, दैवी संप्रदाय , *विष्णु संप्रदाय* बनते हैं।
🎀 मुख्य है *ब्रह्मा* और *विष्णु* । पहले-पहले है ब्रह्मा सो विष्णु, फिर है विष्णु सो ब्रह्मा ।
🎀ब्रह्मा से विष्णु बनते हैं *1 सेकंड* में और विष्णु से ब्रह्मा बनने में *84 जन्म* लगते हैं।
🎀 सतयुग में *विष्णु की प्रतिमा* रहती है, जिससे मालूम पड़ता है यह विष्णु संप्रदाय हैं।
🎀 विष्णु की *नाभि* से ब्रह्मा दिखाते हैं, जैसे गांधी की नाभि से नेहरू दिखाते हैं।
🎀 ब्राह्मण सो विष्णु कुल में, विष्णु कुल से आते हैं चंद्रवंशी कुल में, फिर वैश्य, शुद्र कुल में, फिर ब्राह्मण सो देवता बनेंगे।
इस *महान उद्देश्य* को बुद्धि में रख हमें पुरुषार्थ की राह पर तीव्र गति से चलना है।
💎 *दिनचर्या*💎
⚜️ *10:00 से 12:00बजे*
आज की मुरली रिवाइज करते आज के *स्वमान* से रिलेटेड पॉइंट्स निकाले।
⚜️ *5:30 से 6:00बजे*
बुद्धि रूपी पाँव सदा *तख्तनशीन* रहे उसके लिए क्या करें?
⚜️ *6:00 से 6:30बजे*
*आत्म अभिमानी* होकर एक सेकंड में ब्राह्मण सो विष्णु और विष्णु सो ब्राम्हण की अपनी 84 जन्म की यात्रा *रूहानी यात्री* बनकर करें ।
⚜️ *6:30 से 7:30 बजे*
बापदादा के साथ सूक्ष्मवतन में देवता धर्म की आत्माओं का *आवाहन* करें और उन्हें ब्राह्मण सो विष्णुपुरी के देवता बनता देखें।
💎 *मुरली से प्रश्न*💎
⚜️ *13 जून 2020*⚜️
🎀 *एक वाक्य में उत्तर लिखिए*:
1️⃣बापके साथ प्यार कब रहेगा❓
2️⃣ हम बुद्धि से क्या करते हैं और हम क्या बनते हैं❓
3️⃣ कौन से टॉपिक से मनुष्य वंडर खाएंगे ❓
4️⃣आज की मुरली में सृष्टि रूपी झाड़ को कैसे याद किया❓
🎀 *रिक्त स्थानों की पूर्ति करें*:
1️⃣ ---- बनना है तो ----- रहना पड़े।
2️⃣---- को ----- बनाए, तब बड़ा ----- बने।
3️⃣---- तुम ---- को सच्ची सच्ची ---- रहे हैं।
4️⃣जो ----- के ----- का त्याग करते हैं वह विश्व के ----- बन जाते हैं।
ओम शांति
💗 *12 जून 2020*💗
☘️ *स्वमान: मैं ईश्वरीय औलाद हूं* ☘️
🪔 स्वयं भगवान का हमारे में मोह 💞है ।उन्हें और कोई है नहीं जिन्हें याद करें।
🪔 अब हमारे में कोई भी आसुरी अवगुण ना हो ।
🪔अपनी उन्नति का ख्याल करना है।
🪔अथाह खुशी हो कि हम स्वर्ग का वारिस, बाप की प्रॉपर्टी के मालिक बनते हैं।
💗 *दिनचर्या* 💗
🪔 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवाइज करते अपने प्रति वह महावाक्य लिखें जिन्हें सुनते ही बाबा पर बहुत प्यार🥰 आया ।
🪔 *5:30 से 6:00 बजे*
"मेरे तो तुम ही हो, तुम्हारे ऊपर हमारा मोह भी है" - यह स्वयं भगवान शिवबाबा मुझ आत्मा को कह रहे हैं । इसे गहराई से फील करें। फिर एक प्यार भरा पत्र✍🏻 (अपनी खुशखैराफत का) बाबा को लिखें।
🪔 *6:00 से 6:30 बजे*
बाबा आप हमारे लिए एक ☝🏻ही हो। आप करनकरावनहार हो। मेरा सब कुछ आपके लिए है। मैं आपके डायरेक्शन पर चल 🚶♀️🚶♂️रहा हूं। इन वाक्यों को गहराई से फील करें।
🪔 *6:30 से 7:30 बजे*
मैं निष्काम बापदादा के मिल रहमदिल 😇बन दु:खहर्ता-सुखकर्ता का पार्ट बजा रही हूं।
*मुरली से प्रश्न*
*12 जून 2020*
1️⃣ कौन सी खुशी हरदम रहनी चाहिए❓
2️⃣ ईश्वरीय औलाद में क्या-क्या नहीं होना चाहिए ❓
3️⃣बाबा ने अपना बच्चों प्रति लव💗 कैसे वर्णन किया❓
4️⃣आज याद की सब्जेक्ट वाले सारे महावाक्य लिखे❓
5️⃣ _*Fill in the Blanks*_
1. आत्मा में जो आधाकल्प से ---- है वह निकालनी है ---- के ----- बाप को याद करने से।
2. एक भी ----- का नहीं है जो भी ----- से ----- है सब चले जाएंगे।
3. बाबा कहते रहते हैं अपनी ----- लिखो।
4. ----- ऐसे ---- करनी चाहिए जो कुछ भी ----- ना हो।
5. ----- पर ----- माया ----- करेगी।
*मुरली से प्रश्न*
*11 जून 2020*
1️⃣ यज्ञ के नाम का अर्थ क्या बताया ❓
2️⃣याद में रहने के फायदे क्या बताएं❓
3️⃣ साकार बाबा को किस बात में सैंपल बताया और बच्चों को कौन सी उनकी एग्जांपल से शिक्षा मिली❓
4️⃣ *Fill in the Blanks*
*1* .तुम ---- में ---- पाने के लिए पढ़ रहे हो।
*2* . तुम्हारा काम है ---- और ---- बनना। ---- में रहना है।
*3* . ---- बच्चे ----- ले लेते हैं कि हमें कौन सी पढ़ाई पढ़नी है।
*4* . शरीर पर भी ----- थोड़े ही है, जरा भी ---- गंवाना नहीं चाहिए।
*5* . ------ करने वाले को ----- अर्थात जन्म-जन्म के लिए भक्त निश्चित कर देना है।
ओम शांति
💥*11 जून 2020* 💥
🇲🇰 *स्वमान: मैं यज्ञ स्नेही हूं* 🇲🇰
🔥यह है राजस्व अश्वमेध रूद्र ज्ञानयज्ञ। तुम नई दुनिया में स्वराज्य पाने के लिए पढ़ रहे हो।
🔥यह यज्ञ शिवबाबा ने ब्रह्मा द्वारा रचा है, मुझे ब्राह्मण बनाया है।
🔥इस यज्ञ से मेरी पालना हो रही है।
🔥मुझे इस यज्ञ से अति स्नेह है।
🔥यह ईश्वरीय बेहद यज्ञ मुझे स्वराज्य दिलाता है।
🔥इस यज्ञ की महिमा बहुत भारी है, यह बेहद का यज्ञ है इसमें सब स्वाहा होंगे।
🔥स्वयं भगवान ने आकर यह यज्ञ रचा है। कितना बड़ा यज्ञ है, इसके बाद फिर कोई यज्ञ नहीं रचा जाता।
💥 *दिनचर्या*💥
🇲🇰 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन करते यज्ञ से संबंधित प्वाइंट्स निकालते चेक करें कि क्या मैंने इस ईश्वरीय यज्ञ का इतना महत्व समझा है ❓स्वयं को Marks दे।
🇲🇰 *5:30 से 6:00 बजे*
_मनसा वृत्ति अच्छी, पावरफुल बनाने से खराब भी अच्छा हो जाता है_ - इस सत्य को अगर मैंने अनुभव किया है तो अनुभव लिखें या इस अनुभूति को कैसे करें उसके प्रैक्टिकल पॉइंट निकाले ।
🇲🇰 *6:00 से 6:30बजे*
मैं शांत स्वधर्म वाली आत्मा साइलेंस की रेस (Silence की Race) कर रही हूं। कम से कम 3 बार दु:खधाम से शांतिधाम, शांतिधाम से सुखधाम आने की ड्रिल करें ।
🇲🇰 *6:30 से 7:30 बजे*
मैं महान आत्मा इष्ट देव /देवी बन बापदादा के साथ मिलकर भक्त आत्माओं पर ईश्वरीय दिव्य गुणों की किरणें बरसा रही हूं।
ओम शांति
💐 *10 जून 2020*💐
🌹 *स्वमान: मैं अल्लाह के बगीचे का फूल हूं* 🌹
🌸यह भी बगीचा है परंतु नंबरवार तो है ही। कोई गुलाब है, कोई रतनजोत, कोई-कोई अक भी है।
🌸 उस बागवान को ही बुलाते हैं कि आकर इस काटों के जंगल को खत्म कर फूलों का कलम लगाओ।
🌸 फूलों को देख बाप भी खुश होते हैं।
🌸 हरेक समझते हैं हम कांटो से फूल बन रहे हैं।
🌸 फूल बनना है तो पवित्र के हाथ का खाना है ।
🌸जितना जास्ती परहेज रखेंगे उतना तुम्हारा कल्याण होगा , नम्बर वन फूल बनेंगे।
🌹 *दिनचर्या*🌹
🌻 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन करते शिव बाबा के बगीचे के हम कौन से फूल हैं यह अपने गुण और विशेषता के आधार से खुद का टाइटल लिखें।
🌻 *5:30 से 6:00 बजे*
होवनहार देवता स्वरूप को इमर्ज कर अपने प्रैक्टिकल जीवन की चलन उसी के अनुसार हो इसके लिए प्लान बनाएं।
🌻 *6:00 से 6:30 बजे*
भोलानाथ शिवबाबा से दिल का सच्चा सौदा कर भविष्य अविनाशी कमाई और ऊंच पद के अधिकारी स्वयं को अनुभव करें।
🌻 *6:30 से 7:30 बजे*
परमसत्य बाप के साथ सत्यता की शक्ति से सारे संसार से तमोगुणी संस्कारों को समाप्त करते अंतिम परमात्म-प्रत्यक्षता होती देखें।
🌹 *मुरली से प्रश्न*🌹
🌻 *10 जून 2020*🌻
1️⃣ शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए बाबा ने क्या सावधानी दी ?
2️⃣देवता बनने के लिए कौन-कौन सी परहेज बताई जिससे अवस्था पर असर आता है?
3️⃣ विशेष खानपान की धारणा के लिए बाबा ने क्या युक्तियां दी ?
4️⃣बाबा को भोलानाथ क्यों कहते हैं?
5️⃣ Fill in the blanks:
1. पूछते हैं इससे ही समझा जाता है---- ।
2. स्वर्ग का मालिक बनने के लिए तो सब ----- है।
3. वहां है ---- दुनिया के मालिक, यह है ---- दुनिया।
4. ऐसे भी हैं कोई तो ---- सुनकर बहुत ----- होते हैं ।
5.भोलानाथ शिव बाबा है इसलिए उनको ---- कहा जाता है।
ओम शांति
☺️ *9 जून 2020* ☺️
😊 *स्वमान: मैं खुशी की खुराक खाने वाली आत्मा हूँ*😊
संगम पर हमें *खुशी की दौलत* मिली है। भगवान हमें खुशी की खुराक खिला रहे हैं। हमारे जैसा *खुशनसीब* पूरी दुनिया में कोई नहीं क्योंकि :
👼हमें स्वयं भगवान पढ़ाते हैं तो कितनी खुशी होनी चाहिए। यह *खुशी स्थाई* क्यों नहीं रहती ??
👼नशा रहना चाहिए हमको *भगवान पढ़ाते* हैं । भगवान खुद कहते हैं कि बहुत बच्चे यह भूल जाते हैं नहीं तो वह खुशी रहनी चाहिए ना !!
👼तुम क्या बनते हो? विश्व का मालिक !!तो इस *पढ़ाई का नशा* होना चाहिए ना!
👼 ऊंच ते ऊंच भगवान पढ़ाते हैं तो कितना खुशी से पढ़ना चाहिए!! ऐसी पढ़ाई तो कोई *सौभाग्यशाली* पढ़ते हैं और फिर *सर्टिफिकेट* भी लेना है ।
👼तुम तो खुशी से तैयारी करते हो। कहां यहां पुराना शरीर छूटे तो हम *अपने घर* जाए।
👼 बाबा आकर रावण राज्य को खलास कराएं तुमको *रामराज्य* का मालिक बनाते हैं।
👼 तुमको तो अंदर में अथाह खुशी होनी चाहिए। गाया हुआ है *अतींद्रिय सुख* पूछना हो तो बच्चों से पूछो।
👼तुम *विश्व के मालिक* बनते हो अंदर में बहुत खुशी रहनी चाहिए
😊 *दिनचर्या* 😊
😇 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन करते आज की मुरली से अपने प्रति व्यवहारिक (प्रैक्टिकल) धारणायुक्त पॉइंट्स✍🏻 निकाले ।
😇 *5:30 से 6:00 बजे*
माया की गुप्त प्रवेशता और परवाह न करने के बारे में जो मुरली में आया, अपने प्रति चिंतन कर पॉइंट्स✍🏻 निकाले।
😇 *6:00 से 6:30 बजे*
मैं आत्मा सीता हूँ, राम शिवबाबा आया हुआ है और हनुमान ब्रह्माबाबा इस रावण की लंका को आग 🔥लगा रहे हैं, आत्मा को परमात्मा से मिला रहे हैं। इस अतीन्द्रिय सुखदाई स्थिति का अनुभव करें ।
😇 *6:30 से 7:30 बजे*
प्यासी आत्माओं को आत्मिक, परमात्म परिचय की यथार्थ बूंद💧 दे तृप्त होता देखें ।ज्ञान अमृत कलश धारण कर बापदादा के साथ प्यासों की प्यास बुझाने की🌧️ सेवा करें।
*मुरली से प्रश्न*
*9 जून 2020*
1️⃣ माया किस बात में प्रबल है और क्यों❓
2️⃣ बाबा का रिगार्ड रखने और कुर्बान जाने वाले पॉइंट्स निकालें❓
3️⃣ आज की मुरली से पढ़ाई के और खुशी के पॉइंट्स अपने प्रति निकालें❓
4️⃣ *Fill in the Blanks*
1. तुम ➖➖➖को याद करो।
2. ➖➖ कर, ➖➖बुद्धि में रखकर ➖➖ धारण करने चाहिए।
3. तुम बच्चों में ➖➖ करने की कितनी ➖➖ होनी चाहिए।
4. ➖➖के ➖➖से पार जाना है, उसमें ➖➖नहीं है।
5. हर एक बच्चे को ➖➖ रखना है कि हम ➖➖ जीवन हीरे जैसा बनाए।
6. यह तो ➖➖हुई ➖➖है। इन का अभिमान छोड़ दो।
ओम शांति
🕉️ *8 जून 2020* 🕉️
🔯 *स्वमान मैं बेहद की वैरागी आत्मा हूं।* 🔯
*ॐ* अभी इस नर्क में यह अंतिम जन्म है, इनको कहा जाता है रौरव नर्क, बहुत गंद हैं।
*ॐ* तुम सन्यास करते हो बुद्धि से, क्योंकि तुम जानते हो हमको अभी वापस जाना है । सब को भूलना पड़ता है यह पुरानी छी छी दुनिया खत्म हुई पड़ी है ।
*ॐ* मकान पुराना होता है, नया बन कर तैयार होता है तो दिल में आता है ना यह मकान टूट ही जाएगा ।
*ॐ* अब हमारी इस पुरानी दुनिया से दिल नहीं लगती है। यह कुछ भी आखिर काम में नहीं आना है। हम यहां से जाना चाहते हैं। बाबा भी कहते हैं पुरानी दुनिया से दिल नहीं लगानी है।
*ॐ* यह पढ़ाई भी पढ़ो, शरीर निर्वाह अर्थ भी सब कुछ करो, परंतु ट्रस्टी होकर रहो।
*ॐ* जिन बच्चों को पुरानी दुनिया से बेहद का वैराग्य होगा , वह अपना सबकुछ बाप को अर्पण कर देंगे।
हमारा कुछ भी नहीं। बाबा हमारी यह देह भी नहीं है। यह तो पुरानी देह हैं, इनको भी छोड़ना है।
*ॐ* सबसे मोह टूटता जाता है , नष्टोमोहा हो जाना है- यह है बेहद का वैराग्य।
*ॐ* यहां का कुछ भी काम नहीं आएगा, क्योंकि यह सब हद का है ।
*ॐ* तुम्हारी बुद्धि में यह बेहद का ज्ञान ही रहना चाहिए, अभी और कोई में भी आंख नहीं डूबती है।
*ॐ* अब तो अपने घर जाना है ।अभी तुमको इस नर्क से नफरत आती है।
🕉️ *दिनचर्या*🕉️
🔯 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन
🔯 *5:30 से 6:00 बजे*
जिन बच्चों को पुरानी दुनिया से बेहद का वैराग्य है, वह अपना सब कुछ बाबा को अर्पण कर देंगे-- इस महावाक्य की गुह्यता में जाकर अपने प्रति इसका चिंतन करें लिखेंगे।
🔯 *6:00 से 6:30 बजे*
मैं बाबा के सामने बैठ , उनके वरदानी हाथ का अनुभव करते उनके दिल की डिब्बी में अमूल्य रतन बन बैठा हूं - इस सुंदर स्थिति का अनुभव करें।
🔯 *6:30 से 7:30 बजे*
बेहद के वैरागी बन वैराग्य वृत्ति का वायुमंडल सारे विश्व में फैलाए। बापदादा के साथ मिलकर सारे विश्व को इस विशेष स्थिति की सकाश दे।
ओम शांति
🌷 *7 जून 2020*🌷
🌻 *स्वमान: मैं नष्टोमोहा स्मृति स्वरूप आत्मा हूं*🌻
⚜️ अभी स्मृति-अभी विस्मृति नहीं , अब स्मृति स्वरूप बनो।
⚜️ अभी युद्ध के, मेहनत के , मन को मुंझाने के संस्कार समाप्त करो।
⚜️ बापदादा अभी *वरदाता* है, फिर हिसाब किताब करने वाला बन जाएगा।
⚜️तो अभी स्मृति स्वरूप बनो। स्मृति स्वरूप स्वत: ही नष्टोमोहा बन जाएंगे।
⚜️ *चार* प्रकार की प्रवृत्ति से नष्टोमोहा अर्थात न्यारा और प्यारा बनो :
▪️स्व
▪️दैवी परिवार
▪️सेवा एवं
▪️हद की प्राप्तियों की प्रवृत्ति से निवृत्त हो न्यारे बनो ।
⚜️क्योंकि कर्मों के खाते में अब *बहुतकाल समाप्त* हो , अब थोड़ा समय व अल्पकाल प्रारंभ हो रहा है।
⚜️ इसलिए अभी *फरिश्ता सो देवता का महामंत्र* याद रखते वरदाता और विधाता बनो। "यह होना चाहिए, यह मिलना चाहिए....." के लेवतापन के संस्कार समाप्त करने हैं ।
🌻 *दिनचर्या*🌻
⚜️ *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन करते फरिश्ता सो देवता बनने के लिए कर्मों की गति और बहुत काल के हिसाब को अपने प्रति ध्यान में रखते पॉइंट 📝निकाले।
⚜️ *5:30 से 6:00 बजे*
बहुत काल के व्यर्थ और अयथार्थ कर्म-विकर्म के खाते को, युद्ध के, मेहनत के, मन को मुंझाने के संस्कारों को समाप्त करने की प्रेरणा आज की मुरली से अपने प्रति लेते, कुछ प्रैक्टिकल एक्शन प्लान बनाएं ।🗓️
⚜️ *6:00 से 6:30 बजे*
मैं स्व की,दैवी परिवार की, सेवा की, हद के प्राप्तियों की प्रवृत्ति से न्यारी और प्यारी, नष्टोमोहा आत्मा हूं। स्वयं को *मैं पन* की स्थिति से मुक्त नष्टोमोहा स्थिति में स्थित करें।
⚜️ *6:30 से 7:30 बजे*
मैं और बापदादा शांति की शक्तिशाली किरणों⚡ द्वारा सारे विश्व🌍 को मनसा सकाश दे रहे हैं । घर का और स्वर्ग का गेट खोल रहे हैं।🇲🇰
🌷 *मुरली से प्रश्न* 🌷
🌻 *7 जून 2020*
1️⃣ सभी समर्थ बच्चों का क्या श्रेष्ठ संकल्प है और क्या निश्चित है ❓
2️⃣बाबा और संपूर्णता हम आत्माओं के प्रति क्या कह रहे हैं❓
3️⃣ स्मृति स्वरूप का अर्थ क्या है❓ स्मृतिस्वरूप क्या बना देगा❓
4️⃣ *Fill in the Blanks:*
A. परमात्म-कार्य सफल हुआ ही पड़ा है ऐसे ➖➖➖भविष्य को जानने वाले ➖➖➖आत्माएं हो।
B. ➖➖➖क्या करता? ➖➖➖बन वरदान देता है।
C. अभी ➖➖➖के संस्कार,➖➖➖ के संस्कार, मन को मुंझाने के संस्कार इसकी समाप्ति करो।
D.स्थूल ➖➖➖ को ➖➖➖ की आवश्यकता है।
E. ➖➖➖की स्मृति से सदा खुशनुमा रहेंगे, पुरुषार्थ में कभी भी ➖➖➖ नहीं आएगी।
ओम शांति
🌟 *6 जून 2020*🌟
⭐ *स्वमान : मैं मूलवतन वासी आत्मा हूं* ⭐
मुझ आत्मा को अभी अपने घर का पता मालूम पड़ा है। यह बुद्धि में आया है कि :
💫हम मूलवतन के निवासी हैं, जिसे *स्वीट साइलेंस होम* कहा जाता है ।
💫तुम *पावन* थे जब शांतिधाम में थे।
💫 सभी आत्माएं स्वीट होम में रहती हैं ।
💫हम आत्माएं शांतिधाम से आती है यहां *पार्ट* बजाने। हम यहां के रहवासी नहीं है ।
💫 यह एक *नाटकशाला* है। आत्मा दु:खी है तो कहती है कैसे हम घर वापिस जाए?
💫 तो संसार को नाटक और स्वयं को *एक्टर* समझने की आदत को पक्का करते हुए नाटक के सारे राजों को जानते अब घर _वापस चलने की तैयारी_ करनी है।
🌟 *दिनचर्या*🌟
💫 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवाइज करें। योग और धारणा (खुशी) के पॉइंट्स निकाले।
💫 *5:30 से 6:00 बजे*
*संपूर्ण फरिश्ता* बनने के लिए जो विधि बाबा ने वरदान में बताई है, एक-एक बात की अनुभूति करते उस स्थिति में टिकते जाए।
💫 *6:00 से 6:30 बजे*
शरीर रूपी कपड़ा यहां ही छोड़कर मैं छोटी सी *बिंदी* अब अपने स्वीट साइलेंस होम में जा रही हूं। स्वीट साइलेंस की अनुभूति में खो जाए।
💫 *6:30 से 7:30 बजे*
प्यारे बापदादा और मैं फ़रिश्ता इस दु:ख के खेल की समाप्ति और सुख के खेल के आरंभ के दृश्य को साकार कर रहे हैं। प्रकृति सहित सारे विश्व के आत्माओं को *मन्सा सकाश* दे।
*मुरली से प्रश्न*
*6 जून 2020*
1️⃣ कौन सी बातें दूसरा कोई सुना ना सके ❓
2️⃣ड्रामा के विषय में मुरली में क्या-क्या आया❓
3️⃣पढ़ाई की ताकत क्या है ❓
4️⃣आज जो मुरली में बाबा की महिमा आई है उसे नोट करें ❓
5️⃣किस बात का मजा है और क्या मारनी है❓
आज की ज्ञान मुरली (5.6.2020) CLICK HERE
आज की ज्ञान मुरली(4.6.2020) click here

ओम शांति
🎀 *4 जून 2020*🎀
❣️ *मेरा तो एक शिव बाबा दूसरा ना कोई* ❣️
💖 संगम युग पर भगवान हमारा हो गया है। उसमें इतना नूर, इतना आकर्षण है जो हमारा ध्यान और सब तरफ से हटकर उस पर केंद्रित हो गया है।
💖 उसने हमें सर्व संबंधों का सुख दिया है , हमारे सब दु:ख दूर कर हमें दुनिया भुला दी है। वही हमारा संसार है।
💖परंतु अगर कभी मायावश हम राह भटकते हैं, तो बाबा मुरली के द्वारा हमारी स्मृतियों को जगा देते हैं ।
💖बाबा सम्मुख कहते हैं : मीठे बच्चे, तुम्हारे जो भी देह के संबंध है उन्हें भूल जाओ , अभी कोई भी नया संबंध नहीं जोड़ना। सबको भूल एक को ही याद करना है।
💖वही हमारा मात-पिता, टीचर, गुरु सब कुछ है।
💖 तुम गाते भी हो मेरा तो एक दूसरा न कोई । बाबा हम बलिहार जाएंगे- वह अभी समय है।
💖 आंखों से भल किसी को भी देखो, घूमो-फिरो..., आत्मा बन सिर्फ बापको ही याद करना है।
❣️ *दिनचर्या*❣️
💖 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन+ याद के प्रति जो-जो बाबा ने कहा, युक्तियां बताई, अपने प्रति विशेष नोट करें।
💖 *5:30 से 6:00बजे*
खुश रहना और खुशी बांटना सबसे बड़ी शान है , कैसे? चिंतन कर लिखे।
💖 *6:00 से 6:30 बजे*
मेरा तो एक बाबा दूसरा ना कोई । बाबा आप मेरे माशूक हो। मैं आत्मा आप पर बलिहार हूं । इस स्थिति में स्वयं को गहरा स्थित करें।
💖 *6:30 से 7:30 बजे*
अपने अनादि, पूज्य , ब्राह्मण और फरिश्ता स्वरूप से बापदादा के साथ मिल सारे विश्व को चैतन्य लाइट हाउस बन सकाश दें।
मुरली से प्रश्न
❣️4 जून 2020 ❣️
💖एक वाक्य में उत्तर लिखें
1️⃣बेहद पवित्र अर्थात ?
2️⃣बाप सम्मुख अपने मीठे बच्चों को क्या कहते हैं? (सावधानी)
3️⃣ चैतन्य लाइटहाउस बन क्या करना है ?
4️⃣आंखों के लिए क्या डायरेक्शन मिला?
5️⃣ स्वर्ग का पासपोर्ट कैसे ले?
6️⃣ विघ्नों में थकावट और दिलशिकस्त ना हो उसके लिए क्या करें ?
💖 Fill in the blanks:
1️⃣तुम अभी पुरुषार्थ कर रहे हो ----के लिए बने।
2️⃣---- के बच्चे, ---- के बच्चे भी है, तो -----भी है।
3️⃣ ---- से भल किसको भी -----, ------, सिर्फ आत्मा को बाप को याद करना है।
4️⃣बड़ी ---- है, तब बाबा कहते हैं अपनी ----- करो।
5️⃣ अपने ---- व ----- का ----- अपने ---- में रख दो तो याद रहेगी।
🎀 *4 जून 2020*🎀
❣️ *मेरा तो एक शिव बाबा दूसरा ना कोई* ❣️
💖 संगम युग पर भगवान हमारा हो गया है। उसमें इतना नूर, इतना आकर्षण है जो हमारा ध्यान और सब तरफ से हटकर उस पर केंद्रित हो गया है।
💖 उसने हमें सर्व संबंधों का सुख दिया है , हमारे सब दु:ख दूर कर हमें दुनिया भुला दी है। वही हमारा संसार है।
💖परंतु अगर कभी मायावश हम राह भटकते हैं, तो बाबा मुरली के द्वारा हमारी स्मृतियों को जगा देते हैं ।
💖बाबा सम्मुख कहते हैं : मीठे बच्चे, तुम्हारे जो भी देह के संबंध है उन्हें भूल जाओ , अभी कोई भी नया संबंध नहीं जोड़ना। सबको भूल एक को ही याद करना है।
💖वही हमारा मात-पिता, टीचर, गुरु सब कुछ है।
💖 तुम गाते भी हो मेरा तो एक दूसरा न कोई । बाबा हम बलिहार जाएंगे- वह अभी समय है।
💖 आंखों से भल किसी को भी देखो, घूमो-फिरो..., आत्मा बन सिर्फ बापको ही याद करना है।
❣️ *दिनचर्या*❣️
💖 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन+ याद के प्रति जो-जो बाबा ने कहा, युक्तियां बताई, अपने प्रति विशेष नोट करें।
💖 *5:30 से 6:00बजे*
खुश रहना और खुशी बांटना सबसे बड़ी शान है , कैसे? चिंतन कर लिखे।
💖 *6:00 से 6:30 बजे*
मेरा तो एक बाबा दूसरा ना कोई । बाबा आप मेरे माशूक हो। मैं आत्मा आप पर बलिहार हूं । इस स्थिति में स्वयं को गहरा स्थित करें।
💖 *6:30 से 7:30 बजे*
अपने अनादि, पूज्य , ब्राह्मण और फरिश्ता स्वरूप से बापदादा के साथ मिल सारे विश्व को चैतन्य लाइट हाउस बन सकाश दें।
मुरली से प्रश्न
❣️4 जून 2020 ❣️
💖एक वाक्य में उत्तर लिखें
1️⃣बेहद पवित्र अर्थात ?
2️⃣बाप सम्मुख अपने मीठे बच्चों को क्या कहते हैं? (सावधानी)
3️⃣ चैतन्य लाइटहाउस बन क्या करना है ?
4️⃣आंखों के लिए क्या डायरेक्शन मिला?
5️⃣ स्वर्ग का पासपोर्ट कैसे ले?
6️⃣ विघ्नों में थकावट और दिलशिकस्त ना हो उसके लिए क्या करें ?
💖 Fill in the blanks:
1️⃣तुम अभी पुरुषार्थ कर रहे हो ----के लिए बने।
2️⃣---- के बच्चे, ---- के बच्चे भी है, तो -----भी है।
3️⃣ ---- से भल किसको भी -----, ------, सिर्फ आत्मा को बाप को याद करना है।
4️⃣बड़ी ---- है, तब बाबा कहते हैं अपनी ----- करो।
5️⃣ अपने ---- व ----- का ----- अपने ---- में रख दो तो याद रहेगी।
ज्ञान मुरली(3.6.2020)
ॐ शांति
🪔 *3 जून 2020* 🪔
🎀 *स्वमान: मैं श्रीमत की ज्ञाता आत्मा हूं* 🎀
🪔हम गिनी-चुनी आत्माओं को ही सौभाग्य प्राप्त हुआ है *भगवानुवाच* सुनने का, उनकी मार्ग-प्रदर्शना लेने का, जिसे *श्रीमत* कहते हैं, जिससे मनुष्य देवता बनते हैं, सृष्टि नर्क से स्वर्ग बनती है।
🪔आज बाबा ने कहा है : तुमको श्रेष्ठ मत मिलती है श्रेष्ठ बनकर दूसरों को बनाने के लिए।
🪔 आज की मुरली से विभिन्न प्रकार की श्रीमत निकालेंगे:
👉🏻 बाबा कहते मीठे बच्चे तुम्हें श्रीमत पर सबको सुख देना है।
👉🏻 अभी तुम बच्चों को सभी को सुख देना है मनसा-वाचा-कर्मणा। सभी को सुखधाम का रास्ता बताना है।
👉🏻तुम बच्चों को चलते-फिरते उठते-बैठते बाप को याद करना है ।
👉🏻कोई देहधारी की चाकरी आदि नहीं करनी है।
👉🏻 बच्चों के अंदर में खुशी रहनी चाहिए: हमको शिवबाबा सुखी बनाते हैं 21 जन्मों के लिए, ऐसे बाप के पिछाड़ी तो कुर्बान जाना चाहिए, उनकी हर कामना पूरी करनी है ।
👉🏻तुमको मोस्ट बिलवेड (Most Beloved)बनना है, किसी को दुख नहीं देना है।
👉🏻 बच्चों को रहमदिल बनना है । गांव-गांव में सर्विस करनी है।
👉🏻 शिव बाबा की याद में रहते-रहते शरीर भी छूट जाए तो अहो सौभाग्य!!
ऐसे बाबा के महावाक्य से श्रीमत निकाल उसे व्यवहार में उतारना है।
🪔 *दिनचर्या* 🪔
🎀 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन करते चारों सब्जेक्ट के अपने प्रति *होमवर्क* जैसे पॉइंट नोट करें।
🎀 *5:30 से 6:00 बजे*
हमको शिवबाबा 21 जन्मों के लिए सुखी बनाते हैं - इस *खुशी* का अनुभव करते उन सभी सुखों को मानस पटल पर लाए।
🎀 *6:00 से 6:30 बजे*
मेरे मीठे बाबा, मेरे बुद्धि रूपी पांव दबा कर आधा कल्प के भक्ति के धक्कों से थकी मुझ आत्मा को कितना आराम दे रहे हैं। ऐसे बाबा पर *कुर्बान* जाऊं- इसका अनुभव करें।
🎀 *6:30 से 7:30बजे*
अभी *रहमदिल* बन निरहंकारी बापदादा के संग के रंग द्वारा सारे विश्व से बुराइयां समाप्त होती देखे।
मुरली से प्रश्न
*3 जून 2020*
1️⃣ आज श्रीमत की क्या महिमा आई?
2️⃣ शिवशक्तियों की महिमा के महावाक्य लिखें।
3️⃣ याद के लिए और व्यवहार में ध्यान रखने के लिए क्या शिक्षा मिली?
4️⃣ सेवा प्रति क्या-क्या डायरेक्शंस मिले?
5️⃣ स्वयं को और विश्व को समर्थ कैसे बनाएं?
आज की ज्ञान मुरली (2.06.2020)
ओम शांति
🦋 2 जून 2020🦋
🦋 स्वमान: मैं ज्ञान के अथॉरिटी हूं🦋
बाबा ने हमें वह दुर्लभ ज्ञान दिया है जो अन्य किसी के पास भी नहीं । वह सारा ज्ञान हम जी रहे हैं , उसकी अथॉरिटी बन रहे हैं।
तुम जानते हो:
➡ भारत फिर सोने का बनना है।
➡सारे विश्व में सुख-शांति-संपत्ति थी ।
➡अभी हमारे सुख के दिन आने हैं, यह सर्टेन है।
➡यह वर्ल्ड की History-Geography तुम्हारे सिवाय कोई नहीं जानते।
➡ 5000 साल की सारी स्टोरी तुम्हारी बुद्धि में चक्र खाती है ।
🦋 दिनचर्या 🦋
♠ 10:00 से 12:00 बजे
मुरली रिवाइज करते अपने टाइटल्स और बाबा की महिमा ध्यान में रखते नोट करें।
♠ 5:30 से 6:00 बजे
ब्रह्मा बाबा की तरह अपना चतुर्भुज रूप और विनाश का सीन देख फील करें ओहो , हम विश्व के मालिक बनते हैं!!
♠ 6:00 से 6:30 बजे
मैं रियल और रॉयल आत्मा अपने असली स्वरूप की स्मृति में एक बाप दूसरा न कोई स्थिति का अनुभव कर रही हूं।
♠ 6:30 से 7:30 बजे
मैं आत्मा ज्ञान की अथॉरिटी, ऑलमाइटी अथॉरिटी बापदादा के साथ मिलकर, भक्त आत्माओं पर ज्ञान वर्षा कर , उन्हें पुजारी से पूज्य बना रही हूं ।
🦋 मुरली से प्रश्न🦋
1⃣ किस बात के लिए बाबा ने कहा यह सर्टन है ❓
2⃣कापारी खुशी कैसे चढ़े❓ रोमांच कैसे खड़े हो ❓
3⃣अपनी उन्नति के लिए क्या-क्या करने को कहा❓
4⃣ रियालिटी के गुण की क्या-क्या विशेषताएं बताई❓
5⃣ Fill in the blanks:
1. तुम बच्चे 〰की 〰 हो।
2. आत्मा 〰 होती है बाप की 〰 सुनकर।
3. 〰 का 〰 है, दुनिया की सब 〰को छोड़ दो ।
4. कुछ भी 〰 में नहीं आएगा इसलिए अच्छे रीती 〰 करो ।
5. 〰 का खाता बढ़ाओ तो 〰 का खाता समाप्त हो जाएगा।
आज की ज्ञान मुरली (1.06.2020)
ओम शांति
🌻 *1 जून 2020*🌻
🌻 *स्वमान: मैं रूहानी सेवा धारी हूं* 🌻
स्वयं भगवान ने हमें रूहानी सेवाधारी और मैसेंजर बनाया है।
बाबा कहते:
⚜️जैसे बाप रूहानी सेवा करते हैं वैसे तुमको करनी है।
⚜️ बच्चे वह जो सेवा पर उपस्थित है।
⚜️ अपने दिल से पूछो कहां तक मेसेंजर बना हूं।
⚜️जितना बहुतों को जगायेंगे उतना इनाम मिलेगा,
⚜️जगाता नहीं तो खुद सोया है।
⚜️मूल बात है बाबा का परिचय देना है।
⚜️ जिनकी तकदीर में है वह औरों को भी पढ़ाई के लिए भिन्न-भिन्न रीती पुरुषार्थ कराते रहते हैं।
⚜️मनुष्य को नींद से जगाने के लिए कितना माथा मारते रहते हैं।
⚜️आपस में मिलकर संगठन कर भाषण आदि के प्रोग्राम रखने चाहिए।
⚜️ भगवान कौन एक अल्फ पर तुम 2 घंटा भाषण कर सकते हो।
⚜️ यह प्रदर्शनी आदि तो कुछ भी नहीं, आगे चल और प्रबंध निकलेंगे।
⚜️ जब तुम बच्चे आवाज से परे स्थिति में स्थित हो जाएंगे , प्रोग्राम बनाकर आवाज में आएंगे तब विजय का नगाड़ा बजेगा।
⚜️ इसलिए जितना समय मिले शांत स्वरूप स्थिति में स्थित रहने के अभ्यासी बनो।
🌻 *दिनचर्या* 🌻
❄️ *10:00 से 12:00 बजे*
पढ़ाई और याद के अपने प्रति चेकिंग पॉइंट्स ध्यान पर रखते मुरली रिवीजन करें
❄️ *5:30 से 6:30 बजे*
शांत स्वरूप स्थिति में रहने के अभ्यास और आवाज में अधिक आने से वैराग्य के कनेक्शन को अनुभव करते, आज के वरदान पर अपने अनुभव युक्त चिंतन को लिखें।
❄️ *6:00 से 6:30बजे*
मैं वंडरफुल बाप की संतान हूं , जीरो बाप के साथ सबसे हीरो पार्टधारी हूं- इसका अनुभव करें।
❄️ *6:30 से 7:30 बजे*
मैं मैसेंजर आत्मा भगवान के साथ रहमदिल बन कीचड़े की दुनिया को गुलगुल💐 दुनिया बना रहा हूं।
🌻 *मुरली से प्रश्न* 🌻
*_1 जून 2020_*
1️⃣ खुशी और भविष्य पद का आधार क्या है ?
2️⃣हम आत्माएं बाप से क्या ले रहे हैं ?और दुनिया को क्या मिल रहा है? किन शब्दों में बाबा ने इस बात का वर्णन किया ?
3️⃣आज मुरली में कैसा बच्चा बनने को कहा ?
4️⃣बहुत अच्छी तरह से कौन सी स्मृति आई है ?
5️⃣ Fill in the blanks:
1. अपनी ---- से सदैव ---- रहो , हमारे में कितना --- है ?
2. ----- को और ---- के ----- को याद करो तो बेड़ा पार हो जाएगा।
3. कहां तक ----- बना हूं ?
4. सदा ----- में रहने के लिए रोज ----- में बैठ अपने साथ ----- करो।
5. जितना समय व संपूर्णता समीप आती जाएगी उठना ऑटोमेटिक ----- में अधिक आने से ----- आता जाएगा।
आज की ज्ञान मुरली (31.05.2020)
ओम शांति
*31 मई 2020*
🌟 *स्वमान: मैं मनसा शक्ति संपन्न विशेष आत्मा हूं।*🌟
वृक्षपति अपने नए वृक्ष के फाउंडेशन और तना बच्चों को देख रहे थे। आज वतन में रूहरिहान चल रही थी:
एडवांस पार्टी पूछ रही थी हम तो एडवांस कार्य कर रहे हैं , लेकिन हमें अपने साथियों का सूक्ष्म शक्तिशाली मनसा का सहयोग चाहिए :
🤝🏻इतनी सारी प्रकृति को परिवर्तन करने के लिए
🤝🏻अचानक, अकाले , समूह रूप में मृत्यु से उत्पन्न तमोगुणी वातावरण को परिवर्तन करने के लिए
🤝🏻 स्वयं को ख़ूने नाहक वायुमंडल से सेफ रखने के लिए
🤝🏻 अन्य आत्माओं को सहयोग देना
🤝🏻 गर्भमहल तैयार करना
🤝🏻 योग बल के लिए मनसा शक्ति आवश्यक है
🤝🏻मनसा शक्ति ही सेफ्टी का साधन बनेगी
🤝🏻मनसा शक्ति से ही अपनी अंत सुहानी होगी
🤝🏻बेहद के कार्य में सहयोगी बन राज्य अधिकारी बन सकेंगे
🤝🏻 इसके लिए चाहिए समाने की शक्ति और सहनशक्ति
🤝🏻निश्चय अटल और नशा संपन्न
🤝🏻अभी वृत्ति द्वारा वृत्ति बदले, संकल्प द्वारा संकल्प बदल जाए - यह सूक्ष्म सेवा स्वत: ही सब कमजोरियों से पार करेगी ।
🌟 *दिनचर्या*🌟
🌞 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवीजन करते अपने लिए 1 हफ्ते का प्रोग्राम बनाएं उन्नति के लिए ।
🌞 *5:30 से 6:00 बजे*
"अपनी सेफ्टी के लिए भी मनसा शक्ति साधन बनेगी" - इस महावाक्य से संबंधित बाबा ने जो कहा उसे अनुभव करें , अपना चिंतन लिखें।
🌞 *6:00 से 6:30 बजे*
बाबा को बच्चा बना कर उंगली पकड़ना , बाप बच्चे को उंगली देना- इन दोनों बातों का अनुभव करें ।
🌞 *6:30 से 7:00 बजे*
मैं बेहद सेवाधारी बापदादा के साथ मिलकर वृत्ति द्वारा वृत्ति, संकल्प संकल्प बदलने की सेवा कर रहा हूं।
[
मुरली से प्रश्न
ओम शांति
🌟 *31 मई 2020* 🌟
1️⃣ वृक्षपति ने अपने 1-1 रतन की क्या महानता और विशेषता देखी ?
2️⃣बापदादा ने दिल और दिमाग का क्या अंतर स्पष्ट किया ?
3️⃣मुरली में कौन से विशाल बेहद के कार्य बताएं जिनके लिए एडवांस पार्टी और हम सब आत्माएं निमित्त है?
4️⃣ मनसा शक्ति क्या है और इस शक्ति की शक्ति क्या है?
5️⃣ *एक वाक्य में उत्तर लिखें* :
a. जगदंबा मम्मा के दो मधुर बोल?
b. सफलता का आधार क्या है जो विश्व किशोर भाऊ ने सुनाया ?
c. दीदी की सफलता का आधार ?
d. बापदादा की एक्स्ट्रा मदद के अधिकारी कौन बनते हैं ?
e. कौन सा अभ्यास बढ़ाने को बाप दादा ने कहा?
Today Murli Class(30 मई 2020)
🌺 *30 मई 2020* 🌺
🌺 *स्वमान: मैं डिवाइन मैनर्स संपन्न आत्मा हूं* 🌺
हमें बाप रोज आकर पढ़ाते भी हैं, मैनर्स भी सिखाते, दैवी गुण धारण कराते हैं:-
🌷अपना स्वभाव फर्स्ट क्लास मीठा रहे।
🌷शैतानी अवगुणों को खत्म करते जाओ।
🌷मनसा-वाचा-कर्मणा किसी को भी दु:ख नहीं देना है।
🌷 तुम *रूहानी टीचर्स* हो , तुम्हारा काम है पढ़ाना, साथ साथ मैनर्स सिखलाना।
🌷कोई पर क्रोध नहीं करना है।
🌷लूनपानी नहीं होना है।
🌷अंदर की *सच्चाई* चाहिए, मेहनत चाहिए।
🌷 शरीर का भान छोड़ देना है, *नष्टोमोहा* चाहिए।
🌷 कितना *खुशी* में रहना चाहिए।
🌷 अब मैं *योगी* हूं इसलिए पतित बन नहीं सकते।
देवता बनने वाली हम महान आत्माएं सभी मैनर्स को अपने में धारण कर चलेंगे *देवत्व की ओर* ।
🌺 *दिनचर्या* 🌺
🌸 *10:00 से 12:00 बजे*
मुरली रिवाइज करते देह से न्यारा और खुशी में रहने वाले प्वाइंट्स विशेष ध्यान से नोट करें।
🌸 *5:30 से 6:00 बजे*
आज की मुरली से *स्लोगन* पर अपने कोई अनुभव को याद करते चिंतन कर लिखें।
🌸 *6:00 से 6:30 बजे*
मैं *नष्टोमोहा योगी* आत्मा बाबा की हूं, यह पुरानी दुनिया खत्म हुई पड़ी है- इसका गहरा अनुभव करें।
🌸 *6:30 से 7:30 बजे*
मैं *पूज्यनीय* आत्मा भगवान के साथ मिलकर स्वर्ग के गेट पर खड़े हो आत्माओं को मुक्ति जीवनमुक्ति की राह दिखा रही हूं।
*मुरली से प्रश्न*
🌸 *30 मई 2020* 🌸
1️⃣एक वाक्य में उत्तर लिखिए:
A. विकर्म कब बनते हैं ?
B. कौन सी कोशिश करने को बाबा ने कहा?
C. महारथी की परिभाषा क्या है?
D. असुर कौन बनते हैं ?
E. तकदीरवान बच्चों का पुरुषार्थ क्या है ?
2️⃣ स्वर्ग के बारे में जो -जो महावाक्य आए वह निकालें।
3️⃣ महान वा पूज्यनीय बनने की लॉटरी व वरदान लेने की विधि क्या है?
Today Murli Class(29 मई 2020)
click to attend Murli Quiz Online
🇲🇰 *29 मई 2020* 🇲🇰
🦋 *स्वमान: मैं ऊंच ते ऊंच बाप की संतान हूं।* 🦋
हमें रूहानी बाप मिला है जो:
☝🏻 ऊंच ते ऊंच है, सभी मनुष्यों से भी सभी आत्माओं से भी।
☝🏻 उनसे ऊंच और कोई है नहीं, धर्मराज भी उनके साथ हैं।
☝🏻 जिनको अपना शरीर नहीं है, रहते कितना साधारण है।
☝🏻 जो पतित पावन है।
☝🏻जो इन साधुओं, शंकराचार्य आदि की आत्मा का भी बाप है।
☝🏻शरीरों के जो बाप है उनकी आत्मा का भी बाप है।
☝🏻जिनकी याद से स्वर्ग का वर्सा मिलता है।
☝🏻जो ज्ञान के सागर, गीता के भगवान हैं।
☝🏻 जो राजयोग सिखा कर काम महाशत्रु पर जीत पहनाते हैं।
☝🏻 ऐसे बाप का कितना रिगार्ड रखना चाहिए, क्योंकि उनके साथ धर्मराज भी है। सर्विस नहीं करेंगे सिर्फ खाया, पिया, सोया तो .......
☝🏻अब हम इतनी उच्च श्रेणी की आत्माओं को बहुत सावधानी से श्री श्री की श्रीमत पर चलना है । कोई ऐसा कर्म ना हो जिसकी क्षमा मांगनी पड़े , सजा खानी पड़े।
🦋 *दिनचर्या*🦋
🌴 *10:00 से 12:00 बजे*
आज की मुरली रिवाइज करते , बाबा की महिमा पढ़ते , गहराई से चेक ✅करें : क्या मैं आत्मा इतने ऊंच ते ऊंच बाप का वह रिगार्ड रखता हूं, जितना रखना चाहिए ??🤔
🌴 *5:30 से 6:00 बजे*
अंतर्मुखता से क्रोधमुक्त😡 बनने के पॉइंट्स निकाले😇 (अपने अनुभव से)
🌴 *6:00 से 6:30 बजे*
मुझे कौन मिला है! वह क्या हस्ती है! बाबा और धर्मराज दोनों को ऊंच ते ऊंच महिमा से याद करें और नशे में☺️🥳🥰 स्थित हो जाए।
🌴 *6:30 से 7:30 बजे*
ऊंच ते ऊंच बाप के साथ मैं फरिश्ता😇 अपने समय , प्राप्तियां, ज्ञान, गुण, शक्तियों से विश्व सेवा🌍 अर्थ समर्पित हूँ । भगवान से मिला खजाना 💰विश्व को बांट रहा हूं।
मुरली से प्रश्न
🦋 *29 मई 2020* 🦋
1️⃣मुरली से वह महावाक्य लिखे जो सिद्ध कर रहे हैं कि बाबा कितने ऊंचे ऊंचे हैं ?
2️⃣आज सेवा प्रति क्या राय और सावधानी मिली?
3️⃣ एक वाक्य में उत्तर लिखें :
⭕आत्माएं बाप को याद क्यों नहीं कर सकती?
⭕ अंत में पास कौन होंगे ?
⭕अंदर में कौन सा शौक चाहिए?
⭕ किन दो बातों का रिगार्ड रखना है?
⭕ क्रोध को समाप्त करने की युक्ति कौन सी बताई?
Today Murli Class(28 मई 2020)
😇 *28 मई 2020* 😇
🪔 *स्वमान: मैं राजयोगी आत्मा हूं* 🪔
🔸 मैं राजयोगी आत्मा सर्वशक्तिमान बाप को याद कर याद के बल से सारे विश्व का राज्य ले रही हूं।
🔸बाबा को बहुत प्रेम से याद करते मैं आत्मा बाबा से बात करती हूं: ओ बाबा, आप हम को पढ़ाने आए हैं । अभी हमको पता पड़ा है कि आप 5000 वर्ष बाद आकर पढ़ाते हैं।
🔸बाबा ने मुझ Rough पत्थर को ज्ञान की सीरान पर चढ़ाकर अपने जैसा Precious बना दिया।
🪔 *दिनचर्या* 🪔
😇 *10:00 से 12:00 बजे*
आज की मुरली गहराई से रिवाइज करते *आत्मिक* *स्थिति* बढ़ाने वाले सारे पॉइंट्स पर विशेष अटेंशन देते नोट करते भी अनुभव करते जाए।
😇 *5:30 से 6:00 बजे*
आज की मुरली में जिन-जिन बातों के लिए बाबा ने कहा *खुशी* होनी चाहिए उनका अनुभव करें।
😇 *6:00 से 6:30 बजे*
मैं शमा (शिवबाबा) पर जल मरने वाला एकदम फिदा होने वाला *_परवाना_* हूं। सुंदर विजन बनाकर अनुभव करें।
😇 *6:30 से 7:30 बजे*
मैं बापदादा के साथ *रूहानियत की शक्ति* का अनुभव करते गरीबों , भक्तों का उद्धार कर उनको स्वर्ग का मालिक बनता देख रहा हूं।
*मुरली के प्रश्न*
😇 *_28 मई 2020_* 🪔
1️⃣ पहले पहले कौन सी बातें पक्की करनी है?
2️⃣ श्रीमत पर जो हम राज्य लेते हैं उसकी कौन सी विशेषता बताई?
3️⃣ कौन-कौन सी बातों की बच्चों को खुशी होनी चाहिए और खुशी गुम क्यों होती हैं?
4️⃣ जीवनमुक्त बनने की आज क्या विधि बताई?
5️⃣Fill in the blanks:
🔅 तुम बच्चे हो ➖➖।
🔅➖➖से ➖➖बन जाते हैं रावण द्वारा।
🔅जो अपने को ➖➖ समझते हैं उनकी स्मृति में रहता है कि अभी हम ➖➖बन रहे हैं।
🔅तुम सब पहले ➖➖ थे, अब बाप ➖➖पर चढ़ा रहे हैं।
🔅➖➖ की विशेषता द्वारा ➖➖और ➖➖की अनुभूति करते चलो।
Murli Class(27 मई 2020)
🌷 *27 मई 2020* 🌷
🦚 *स्वमान: मैं होवनहार देवता हूं।* 🦚
▪️ बाबा आया, आकर हमें याद दिलाया: तुम ही देवता थे, अब फिर से तुम ही बनने वाले हो।
▪️यह पढ़ाई है यही स्वर्ग का प्रिंस प्रिंसेस बनने की।
▪️ अभी देवता धर्म जो प्राय:लोप हो गया है , वह फिर से स्थापन होता है।
▪️तुम्हारी नर्क तरफ है लात, स्वर्ग तरफ है मुख।
▪️मैं तुम्हें ऐसे कर्म सिखलाता हूं जिससे तुम सदा सुखी बन जाते हो।
▪️ साक्षात्कार भी होता है : कभी ब्रह्मा कभी कृष्ण देखते हैं।
▪️ऐसी मनुष्य से देवता बनाने की जादूगरी और कोई कर ना सके ।
▪️तो आज हम याद रखेंगे: बस अब हम देवता बने कि बने।
▪️इसलिए जल्दी-जल्दी पढ़ाई पूरी करनी है । नर्क से मुंह फेर लेना है, फर्स्ट क्लास कर्म करने हैं , वाणी से परे जाना है , चुप रहना है, सब कुछ भूल जाना है।
🦚 *दिनचर्या* 🦚
🕉️ *10:00 से 12:00बजे*
मुरली रिवाइज करके अपनी देवता बनने की तैयारी होती महसूस करेंगे।
🕉️ *5:30 से 6:00 बजे*
5 स्वरूपों का अभ्यास
🕉️ *6:00 से 6:30 बजे*
एकांतवासी बन अपने को सर्व आकर्षणों से समेट लेंगे । फिर एक के आकर्षण में अतींद्रिय सुख का अनुभव करेंगे।
🕉️ *6:30 से 7:30 बजे*
वाणी से परे धाम सूक्ष्मधाम और परमधाम की सैर करते, भक्तों और दु:खी आत्माओं को रूप बदलता देखे: दु:खी से सुखी, पतित से पावन, स्वर्गवासी।
🦚 *मुरली के प्रश्न*
*27 मई 2020*
1️⃣ आज ब्रह्मा के बारे में मुरली में क्या आया ?
2️⃣कौन सी दो बहादुरी बच्चों को दिखानी है ?
3️⃣अतींद्रिय सुख का अनुभव करने की विधि क्या है?
4️⃣ Fill in the blanks:
🔸तुम उस ➖➖से ➖➖ में आए हो ।
🔸अब सभी को ➖➖ कर तुम बिल्कुल➖➖ बन जाओ।
🔸 मैं तुमको ➖➖ सिखलाता हूं।
🔸 तुमको ➖➖बनाता हूं ।
🔸एकांत वासी अर्थात ➖➖ के वाइब्रेशन से ➖➖बनो ।
Comments
Post a Comment