देह रूपी प्रकृति का परिवर्तन करना अर्थात … अपने पाँच तत्वों से बने शरीर को पवित्र light समझ, पूरे तन में पवित्रतम् light अर्थात् गुणों और शक्तियों से भरपूर light को चलता हुआ महसूस करना…।
बस, इस समय आपको अपनी समझ को practically use करना है।
जितना आप इसे use करोगे, उतना ही आप powerful result अनुभव करोगे…।
परमात्मा बाप की नज़र हर बच्चे पर है और बाप आपके एक-एक संकल्पों को जान उसी according आपको संकल्प दे रहा है…। बस आप हल्के रह एक-एक संकल्प को स्वयं पर practical apply करो। इसमें अलबेले मत बनना, फिर ज़िम्मेवार बाप है…।
बच्चे, हर कार्य को सहज समझ और सहज ही मानकर करो। देखो, मेहनत और मुश्किल word तो बाप (परमात्मा शिव) की dictionary अर्थात् मन-बुद्धि में भी नहीं है…!
तो आप भी तो बाप-समान बच्चे हो…!
तो आप भी तो बाप-समान बच्चे हो…!
Comments
Post a Comment