स्वयं को बिल्कुल अचल-अडोल स्थिति में स्थित रखना है, चाहे कोई पहाड़ जैसी परिस्थिति भी आये, तब भी…।
क्योंकि, परमात्मा आप बच्चों के संग है … कोई भी आप बच्चों का बाल बांका भी नहीं कर सकता…, तो परिस्थितियां आप बच्चों के आगे क्या चीज़ है…!
कई बार किसी बात में कुछ समय भी लगता है तो भी आप निश्चिन्त रहो क्योंकि बाबा आपका well-wisher के साथ-साथ त्रिकालदर्शी भी है और बाप को ही पता है कि किस बात में आपका कल्याण है।
Comments
Post a Comment