दुनिया की सब बातों को छोड़ दो, ऐसे कभी नहीं समझो हमारे पास करोड़ हैं, लाख हैं। कुछ भी हाथ में नहीं आयेगा इसलिए अच्छी रीति पुरूषार्थ करो, पढ़ाई पर ध्यान दो।
इसलिए इन सब अर्थात् देह और देह से सम्बन्धित हर चीज़ से 100% न्यारे हो सारी अर्थात् सम्पूर्ण ज़िम्मेवारी बाप को सौंप दो। इसमें अलबेले मत
बनना अन्यथा बहुत पछताना पड़ेगा…।
बनना अन्यथा बहुत पछताना पड़ेगा…।
Comments
Post a Comment